गोविंदा से अलग हुई सुनीता, शुरू किया खुदका बिज़नेस।

मैं यह जानती हूं कि मेरा जो भी दिल दुखाएगा उसे ये है ना ये महाकाली का रूप जो है ना उसे सबके गले छट छट काट के रखेगी। सुनीता ने एक बार फिर से ऐसी बात कर दी जिससे लोग गोविंदा और सुनीता के सेपरेशन की बात कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ऐसा क्या हुआ है कि सुनीता का घर टूट गया है। गोविंदा की वाइफ सुनीता आहूजा ने अपनी एक नई शुरुआत की है। वो अब इस उम्र में पैसा कमाने निकली है। सुनीता ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि उन्होंने अपनी यूट्यूब ब्लॉगिंग शुरू की है और अब वह भी पैसा कमाएगी। सुनीता इस दौरान ऐसी रिलीजियस जगहों पर जा रही है जिसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं। सुनीता अपने नए ब्लॉग में एक मंदिर गई जो काली मां का मंदिर था और इस मंदिर से सुनीता लंबे समय से जुड़ी थी।

सुनीता ने कहा कि इस मंदिर ने मेरी हर एक मनोकामना पूरी की। गोविंदा से शादी करनी थी। दो बच्चे हुए। मेरा घर अच्छा रहा और हमेशा मेरी मनोकामना पूरी हुई। लेकिन क्या होता है कि जरूरी नहीं आपकी सारी इच्छाएं पूरी हो। इस दौरान सुनीता को अचानक से रोना आ गया और वह यह कहने लगी कि मुझे पता है कालीिमा मेरे साथ है। जो लोग मेरा घर तोड़ रहे हैं। जो लोग मेरी गृहस्ती बर्बाद कर रहे हैं उन लोगों का गला काटेगी। कुछ इस तरह से सुनीता ने बद्दुआ दी है उन लोगों को। मैं यह जानती हूं कि मेरा जो भी दिल दुखाएगा उसे ये ना ये महाकाली का रूप जो है ना उसे सबके गले छट छट काट के रखेंगे।

इस वीडियो के आने के बाद एक बार फिर से गोविंदा और सुनीता के सेपरेशन की चर्चा शुरू हो गई है और सोशल मीडिया पर लोग यही कह रहे हैं कि क्या सुनीता का घर वाकई में टूटा है और अगर ऐसा है तो वो कौन लोग हैं जो सुनीता और गोविंदा के इतने गहरे रिश्ते के बीच आए हैं जिन्होंने सुनीता और गोविंदा को दूर करने की कोशिश की है। सेम वीडियो में सुनीता ने यह भी खुलासा किया कि लास्ट ईयर होली पर किसी ने उनके ऊपर तंत्र मंत्र करवा दिया था।

वो अपने घर की सीढ़ियां चढ़ रही थी और दो सीढ़ी ही चढ़ी थी। तभी उन्हें अचानक से जोर का धक्का लगा जैसे वो गिर जाए। सुनीता को समझ आ गया कि जब आसपास कोई नहीं है और अचानक से धक्का लगा है तो यह किसी ने काला जादू ही किया है। तब सुनीता अपने भगवानों को याद करती है और यही कहती है कि जिसने यह काला जादू किया यह जादू उसी को लगे।

Leave a Comment