आसिफ कुरैशी के साथ हुए हादसे से सदमे में बीवी, रोते-बिलखती खोला साजिश का सच।

साजिश का शिकार हुआ हुमा कुरैशी का भाई। प्लानिंग करके बेरहमी से की गई आसिफ कुरैशी की ली जान। पति के निधन के बाद रोते बिलखते बीवी ने किए कई खुलासे। तो सीसीटीवी वीडियो से गहराई हादसे की गुट्ठी। किस लड़की के उकसाने पर आसिफ कुरैशी को उतारा गया के घाट।

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई के दर्दनाक हादसे की खबर ने हर किसी को चौंका दिया है। 7 अगस्त की देर रात दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में हुमा कुरैशी के कजिन भाई आसिफ कुरैशी की पड़ोसियों से स्कूटर पार्किंग को लेकर कहासनी हुई और इस मामूली विवाद ने बड़े हादसे का रूप ले लिया। हुमा कुरैशी के चचेरे भाई के साथ हुए इस सनसनीखेज वारदात ने देश की राजधानी दिल्ली को दहला कर रख दिया है।

वहीं हुमा की भाभी और आसिफ की बीवी रो-रो कर बेसुद हो गई। पति की निधन के बाद हुमा कुरैशी की भाभी शाइना कुरैशी का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह रोते बिलखते हुए इस कोल्ड ब्लेडेड हादसा की एक-एक डिटेल बता रही हैं। जिस औरत की आंखों के सामने उसके पति को के घाट उतार दिया गया हो, वह भला कैसे हिम्मत रखे। चेहरे पर दर्द, आंखों में आंसू और बदहवास हालात में हुमा कुरैशी की भाभी शाइना कुरैशी ने रोते बिलखते हुए पति की निधन की असली सच्चाई बताई है।

उनके मुताबिक आसिफ की एक प्लानिंग के तहत की गई है और अब उन्होंने जानबूझ के उनको मारा है। रोते बिलखते शाइन ने उस पूरी घटना का भी जिक्र किया जब पार्किंग विवाद को लेकर दो लोग आसिफ से भिड़ गए थे। पड़ोस के लड़कों ने वो अपना स्कूटी वगैरह लगा दी थी। मेरे हस्बैंड ने कहा कि बेटा थोड़ा सा टाइट कर लो। तो उन्होंने फिर गंदी गंदी देना शुरू करी और मेरे हस्बैंड के ऊपर दोनों भाइयों ने कर दिया। बड़े वाले भाई ने उनके दिल में कुछ मारा नुकीली चीज उनकी होने लगी। मैंने अपने देवर को फोन करके बोला कि भाई तुम जल्दी आ जाओ। फिर उन्होंने बीच बचाव में मुझे भी धक्का दिया। लड़कों ने मुझे भी मारा और फिर उसके बाद हम हॉस्पिटल लेके गए। मेरे हस्बैंड एकदम बचे नहीं।

बता दें कि आसिफ का वार करने वाले दोनों आरोपियों उज्जवल और गौतम को दिल्ली पुलिस ने फिलहाल अरेस्ट कर लिया है। वहीं इस पूरी वारदात का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जिसके बाद इस पूरे हादसे में एक लड़की का नाम भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि लड़ाई के दौरान शैली नाम की लड़की ने आरोपी उज्जवल और गौतम को आसिफ को के लिए उकसाया था। विवाद के दौरान इस लड़की ने कई बार मार मार मार मार कहा था।

जानकारी के अनुसार इस लड़की का नाम शैली है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे आरोपी हुमा के भाई आसिफ को मिलकर मार रहे हैं। वहीं उसके पीछे से एक लड़की की आवाज आ रही है जो बार-बार मारने की बात कहती हुई साफ सुनाई दे रही है। वारदात की सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

Leave a Comment