क्या वाकई में प्रेग्नेंट है कैटरीना कैफ? अक्टूबर नवंबर में आने वाला है कौशल फैमिली का चिराग? क्या छ महीनों से कैट विक्की ने छिपाई है बेबी के आने की खुशखबरी? तेजी से फैल रहे वायरल पोस्ट ने बढ़ाई लोगों की एक्साइटमेंट। जी हां, यह सवाल और दावे हमारे नहीं बल्कि उन सोशल मीडिया यूज़र्स के हैं जिन्होंने तेजी से फैलते हुए कैटरीना कैफ की डिलीवरी का यह पोस्ट देखा है। दरअसल, बीते लंबे वक्त से ही बड़े पर्दे की जिकनी चमेली एक्ट्रेस यानी कि कैटरीना कैफ के मां बनने की खबरें खूब सुनने को मिलती हैं।
यह दावे आए दिन इंटरनेट की दुनिया में सुनने और पढ़ने को मिलते हैं कि शादी के पूरे 4 साल बाद कैटरीना कैफ मां बनने वाली है और अपनी मां बनने की खबरों को जमाने से छिपाकर प्रेगनेंसी फेस को एंजॉय भी कर रही हैं। लेकिन प्रेगनेंसी रमर्स के बाद अब सोशल मीडिया पर कैटरीना की डिलीवरी का एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें यह दावे किए जा रहे हैं कि कौशल परिवार में अक्टूबर और नवंबर के महीने में एक नन्हा मेहमान आने वाला है। जी हां, और कैट और विक्की जल्द ही 2 से तीन भी होने वाले हैं। अब आग की तरह तेजी से वायरल इस डिलीवरी पोस्ट को देखने के बाद यूज़र्स अपने-अपने रिएक्शन देने के साथ-साथ एक्साइटमेंट भी दिखा रहे हैं।
हालांकि आपको बताते चले कि बीते कुछ दिन पहले ही पावरफुल कपल यानी कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ एक साथ स्पॉट हुए थे। तभी कैटरीना के प्रेगनेंसी रमर्स भी तेजी से इंटरनेट की दुनिया से लेकर बॉलीवुड के गलियारे तक वायरल हुए थे। ढीले ढाले कपड़े, अटपटी चाल को देखकर लोगों ने यह खूब कयास लगाए थे कि एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं। और यह खुशखबरी जमाने से छिपा कर भी रख रही हैं। हालांकि अब तक मां बनने की खबरों पर जहां कौशल परिवार के बहू बेटे विक्की और कैटरीना ने कोई भी रिएक्शन नहीं दिया है और चुप्पी साधे हुई है। लेकिन सोशल मीडिया यूज़र्स अपने-अपने रिएक्शन जरूर दे रहे हैं। एक शख्स ने लिखा हां इस बात में सच्चाई हो सकती है।
तो एक और इंटरनेट यूजर ने लिखा कैटरीना मां बनने वाली है। तभी अब वह लूज कपड़े पहनती है। आगे एक और शख्स ने लिखा पर इन दोनों को इतने दिनों तक यह गुड न्यूज़ छिपानी नहीं चाहिए। कुछ और लोगों ने एक ही तरह की बात को कमेंट करते हुए लिखा जूनियर कौशल आने वाला है। खैर अब तेजी से जहां कैटरीना कैफ की प्रेगनेंसी के रमर सुनने को मिल रहे हैं।
लेकिन सच्चाई यह है कि कौशल परिवार की बहू और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ प्रेग्नेंट नहीं है और ना ही मां बनने वाली है। साथ ही तेजी से फैल रहे वायरल पोस्ट में भी कोई सच्चाई नहीं है। जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं जब कैटरीना कैफ प्रेग्नेंट ही नहीं है तो डिलीवरी की खबरों का कोई भी कनेक्शन इससे नहीं है।
हालांकि यह देखना जरूर सबके लिए खास होने वाला है कि शादी के पूरे 4 साल बाद आखिरकार कब तक कैटरीना और विक्की कौशल फैमिली प्लानिंग करते हैं और कब तक यह खुशखबरी फैंस के साथ शेयर करते हैं।
