क्या सैफ और करीना ने छोड़ दिया देश? डेढ़ महीने से विदेश में डालकर बैठे हैं डेरा। अभी भी वेकेशन मोड में है बेबो। यूरोप के ट्रिप से नहीं भर रहा मन। क्या बच्चों के स्कूल की कोई चिंता नहीं? या अब विदेश में पढ़ाने का इरादा। यह शाही कपल जल्द देने वाला है एक बड़ी न्यूज़। बॉलीवुड की प्यारी बेबो करीना कपूर खान इन दिनों अपने वेकेशन लुक से फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा रही हैं। कभी लंदन से उनका हॉट बिकनी लुक वायरल हुआ।
फिर बेबो ग्रीस पहुंच गई। जहां से उनके एक और लुक ने सोशल मीडिया पर तहलका ही मचा दिया। जिसमें उन्होंने येलो ब्रलेट और चेक लुंगी स्टाइल स्कर्ट पहना हुआ था। रिपोर्ट्स की मानें तो लगभग 1 महीने से सैफ अली खान और करीना कपूर अपने बच्चों संग यूरोप घूम रहे हैं। जिसके चलते गसिप्स के गलियारों में रूमर उड़ रहे हैं कि लगता है बॉलीवुड का एक और पॉपुलर कपल विदेश में शिफ्ट होने वाला है। जैसा कि कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया जाता है कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने लंदन को अपना नया आशियाना बना लिया है। जहां से उनकी फोटो वीडियोस वायरल होती रहती हैं। वो दोनों वहां एक प्राइवेट लाइफ जीने की कोशिश कर रहे हैं।
बच्चों को एक नॉर्मल चाइल्डहुड देने की कोशिश कर रहे हैं। अब लोगों को लग रहा है कि सैफ और करीना भी विराट अनुष्का की राह पर निकल पड़े हैं। इस साल की शुरुआत ही इस रॉयल फैमिली के लिए बेहद दुख भरी रही थी। जनवरी में ही सैफ पर जानलेवा हमला हो गया था। बच्चे और करीना अभी भी उस हादसे से उभर नहीं पाए हैं। ऐसे में लोगों का मानना है कि हो सकता है बच्चों को अच्छा भविष्य और प्राइवेट लाइफ देने के लिए सैफ और करीना ने यह फैसला लिया हो। जैसा कि सभी ने देखा है पैप्स का कपूर्स के बच्चों के लिए ऑब्सेशन बहुत ज्यादा है।
तैमूर को लेकर लोगों की दीवानगी हद से ज्यादा है। वो जहां भी जाता है पैप्स गाड़ी का पीछा करते हुए वहां पहुंच जाते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो विदेश शिफ्ट होने के फैसले के चलते यह कपल और बच्चे एक प्राइवेट लाइफ एंजॉय कर पाएंगे। बता दें विदेश शिफ्ट होने को लेकर अभी तक सैफीना की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
वहीं बता दें करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक और तस्वीर पोस्ट की है जिसमें उनके टॉप पर अमेरिका का झंडा बना हुआ है और करीना भी काफी होमली नजर आ रही हैं। उन्होंने चश्मा लगा रखा है। बाल खुले हुए हैं और फेस पर कोई मेकअप नहीं है। ऐसा लग रहा है वह बहुत कंफर्टेबल हैं। अपना वक्त एंजॉय कर रही हैं। वहीं आपको यह भी बता दें कि सैफ अली खान ने बहुत पहले अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह चाहते हैं उनके बच्चे विदेश में पढ़ें और इंडिपेंडेंट लाइफ जीना सीखें। ठीक उसी तरह जैसे उन्होंने किया था। सैफ ने अपनी पढ़ाई इंग्लैंड के विंचेस्टर कॉलेज से की थी। वहीं उनकी बहन सोहा अली खान भी ऑक्सफोर्ड की स्टूडेंट रही हैं। ब्यूरो रिपोर्ट ई2