अरबाज के बाद अब एक्स वाइफ मलाइका ने सुनाई खुशखबरी। 51 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने की नई शुरुआत। दोस्त यार दे रहे हैं बधाइयां ही बधाइयां। जवान बेटे ने भी दिया मां का साथ। मलाइका की खुशी का ठिकाना नहीं। 51 साल की मलाइका अरोड़ा ने एक बहुत ही बड़ी गुड न्यूज़ दे दी है जिसके चलते उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही हैं। उनका परिवार उनके दोस्त मलाइका के लिए बहुत खुश हैं। जहां उनके एक्स पति अरबाज खान एक बार फिर पिता बनने वाले हैं। तो वहीं मलाइका भी एक और नए रेस्टोरेंट की मालकिन बनने की तैयारी में है।
आपको बता दें पिछले साल उन्होंने अपना खुद का एक रेस्टोरेंट खोला था जिसका नाम उन्होंने स्कारलेट हाउस बॉम्बे रखा था जो मुंबई के पाली विलेज में था जिससे मलाइका अरोड़ा ने हॉस्पिटिटी बिजनेस में अपना पहला कदम रखा। उनका यह वेंचर इतना सक्सेसफुल हुआ कि रेस्टोरेंट को बहुत अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं। इसी को देखते हुए मलाइका ने एक और रेस्टोरेंट मुंबई के जूहू इलाके में खोलने का मन बना लिया है। अब मलाइका एक नहीं बल्कि दो रेस्टोरेंट की मालकिन बनने वाली हैं।
51 की उम्र में मलाइका अरोड़ा ने अपनी जिंदगी फिर से रिस्टार्ट कर दी है। उनके डांस के तो लोग पहले से ही दीवाने थे। अब उनके रेस्टोरेंट के खाने के भी दीवाने हो गए हैं। वहीं उनके रेस्टोरेंट स्कारलेट हाउस बॉम्बे के इंटीरियर की अगर बात करें तो रेस्टोरेंट के डिजाइन में पुरानी यादों इतिहास और वार्म इंटीरियर शामिल है जो ना सिर्फ इसे बाकी रेस्टोरेंट से अलग दिखाता है बल्कि खूबसूरत और अट्रैक्टिव एलिमेंट भी ऐड करता है। खूबसूरत विंटेज इंटीरियर को देखने के बाद किसी का भी दिल खुश हो जाएगा। खूबसूरत इंटीरियर के साथ अगर स्वादिष्ट खाना भी मिल जाए तो बात ही क्या हो? यही है मलाइका के रेस्टोरेंट की यूएसपी जिससे वह आज बहुत ज्यादा सक्सेसफुल हो गया है। अब मलाइका ने जूहू में भी अपना नया रेस्टोरेंट खोलने का मन बना लिया है जिससे एक्ट्रेस बहुत खुश हैं और उनके दोस्त यार भी उन्हें बधाइयों पर बधाइयां भेज रहे हैं। आपको बता दें जब उन्होंने पाली विलेज में अपना पहला रेस्टोरेंट खोला था उस वक्त ही उन्होंने कह दिया था कि अगर सब कुछ अच्छा रहेगा तो वह जूहू में भी एक नया रेस्टोरेंट जरूर खोलेंगी और अब उनका यह सपना सच होने वाला है। Sarlet हाउस बॉम्बे में वुडन फर्नीचर फ्लोर के अलावा रेड कलर के वॉलपेपर से वार्म लुक दिया गया है।
एक कोने में वाइट कलर के पर्दे भी लगे हुए हैं। बड़े-बड़े प्लांट्स को एलगेंट तरीके से सजाया गया है। रेस्टोरेंट के ज्यादातर हिस्से में वुडन फर्नीचर ही देखने को मिलेगा। शोपीस के तौर पर लकड़ी की अलमारी में खाने की प्लेट्स को रखा गया है। बता दें 90 साल पुराने बंगले में बने स्कारलेट हाउस बॉम्बे रेस्टोरेंट का हर एक एरिया काफी स्टाइलिश बनाया गया है।
जहां वुडन चेयर और एक बड़ा सा झूमर भी लगा हुआ है। जबकि पुरानी यादों को दिखाता है वहां रखा ग्रामोफोन। जिसके चलते रेस्टोरेंट को एक अलग हटकर दिखाने की कोशिश की गई है। अब लोगों को इंतजार है इस रेस्टोरेंट का जूहू इलाके में खुलने का जिसके लिए फैंस बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड हैं।