समंदर में नहाकर और भी हसीन हो गई श्वेता तिवारी। एक्स हस्बैंड राजा उगल रहे मुंह से आग। वहां पानी में जलपरी बनी श्वेता। 44 की उम्र में 28 वाली जवानी। छोटी सी शॉट्स पहनकर एक्ट्रेस ने बीच पर की मस्ती। मोरेशस में बच्चों संग मना रही फैमिली वेकेशन। तस्वीरें देख फैंस बोले वाह क्या बात। मोरेशस के बीच पर डेनिम शॉट्स ब्लूप्रिंटेड ब्रालेट टॉप में गजब की खूबसूरत लग रही हैं 44 साल की श्वेता तिवारी। एक्ट्रेस इस वक्त अपने बच्चों संग मोरेशस में फैमिली वेकेशन मना रही हैं।

वहीं से कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की जो देखते ही देखते वायरल हो गई। उनकी यह खूबसूरती देखकर यकीन कर पाना इतना मुश्किल हो रहा है कि वह दो बच्चों की मां है। जिनमें उनकी बड़ी बेटी 26 साल की है। टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इन दिनों अपने एक्स हस्बैंड राजा चौधरी के बयानों को लेकर भी सुर्खियों में हैं। राजा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में श्वेता को लेकर कुछ चौंकाने वाले दावे किए थे जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया। जिसके बाद लोगों को लगने लगा कि श्वेता शायद उदास या टेंस होंगी।

लेकिन ठीक इससे उलट श्वेता इन कंट्रोवर्सी से बिल्कुल भी प्रभावित नहीं दिख रही हैं। वो इन दिनों अपने बच्चों पलक तिवारी और रेयांश के साथ मोरेशियस में छुट्टियां मना रही हैं और खूब एंजॉय कर रही हैं। जैसे कुछ हुआ ही ना हो। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने वेकेशन की कुछ बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जिन्हें देखकर फैंस दीवाने हो गए हैं।

इन तस्वीरों से साफ दिख रहा है कि श्वेता अपनी जिंदगी के खूबसूरत पल एंजॉय कर रही हैं और किसी भी विवाद में पड़ने का कोई इरादा नहीं है उनका। उनकी ये बीच पिक्चर्स को देखकर फैंस क्या-क्या बातें कर रहे हैं वो देखिए। एक इंटरनेट यूजर ने लिखा आपने तो अमृत पी लिया है। वहीं एक और यूजर ने श्वेता को संतूर मॉम कहा और लिखा संतूर संतूर। वहीं एक और कहते हैं अभी भी जवान है।
वहीं अब उनके मॉरेशियस लुक पर जरा डिटेल में बात कर लेते हैं। जैसा कि फोटोस में देखा जा सकता है कि कैसे श्वेता तिवारी शॉट्स और प्रिंटेड ब्रैलेट में नजर आ रही हैं। जो भी श्वेता की ये तस्वीरें देख रहा है, वह देखता ही जा रहा है। फैंस उनके हुस्न की तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में वह अलग-अलग पोज़ में नजर आ रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने सनग्लासेस भी पहने हुए हैं जो उनके लुक में स्वैग ऐड कर रहे हैं। बता दें श्वेता ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा मोरेशियस यू हैड मी एट हेलो।
एक्ट्रेस की इन फोटोस पर फैंस के भर-भर के रिएक्शंस आ रहे हैं। लोगों का ऐसा मानना है कि इन फोटोस में एक्ट्रेस 44 की उम्र में भी 28 वाला फील दे रही हैं। वहीं उनके वर्क फ्रंट की अगर बात करें तो श्वेता तिवारी पिछली बार सिंघम अगेन फिल्म में नजर आई थी। इस फिल्म के अलावा वो ओटीटी वर्ल्ड में भी अपने पांव पसारती नजर आ रही है। वो साल 2024 में आई इंडियन पुलिस फ़ोर्स नाम की सीरीज का हिस्सा थी।