इंडस्ट्रियलिस्ट संजय कपूर की हाल ही में निधन हुई संजय कपूर करिश्मा के बच्चों को भी अपने पास रखते थे और साल में दो बार हॉलिडज़ पर लेकर जाते थे यह चीजें तो सामने आ ही चुकी है लेकिन करिश्मा कपूर और संजय कपूर की तीसरी बीवी में किस तरह के रिश्ते थे इसके बारे में ज्यादा इंफॉर्मेशन नहीं है संजय कपूर की निधन के एक महीने पहले ही संजय कपूर की तीसरी वाइफ प्रिया सचदेव ने एक इंटरव्यू दिया था और उसमें उन्होंने करिश्मा कपूर के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की थी उन्होंने कहा था कि करिश्मा को मैं लो ही कहकर बुलाती हूं करिश्मा के साथ हमने अच्छा रिलेशन मेंटेन किया हुआ है।
हमारी कई फैमिली गैदरिंग्स का वो हिस्सा रही है और इन फैमिली गैदरिंग्स में लोलू हमारे साथ इतनी कंफर्टेबल रही कि बाद में ऐसा भी हुआ कि हम फैमिली हॉलिडे पर गए तो वहां पर भी करिश्मा को हम साथ लेकर गए ऐसा नहीं था कि करिश्मा पहले से ही प्लान का हिस्सा थी वो तो करिश्मा के बच्चों को हम हर साल दो बार हॉलिडज़ पर ले जाते हैं तब बच्चे कहते थे कि मम्मी का भी कोई प्लान नहीं है तो हमें पता है कि ऑब्वियसली करिश्मा को भी साथ लेना है तो फिर करिश्मा को भी हम हॉलिडे पर साथ लेकर गए।
हां कुछ सिचुएशन ऑकवर्ड थी दिमाग में कई सवाल थे कि क्या मैं कंफर्टेबल रहूंगी या नहीं क्या संजय कंफर्टेबल रहेंगे या नहीं क्या करिश्मा कंफर्टेबल रहेंगी या नहीं क्योंकि एक अलग सी इक्वेशन बन रही थी लेकिन प्रिया ने कहा कि जब हम हॉलिडे पर साथ गए तो सारी चीजें ठीक हो गई और एक अच्छा वक्त हमने स्पेंड किया तो कुछ इस तरह का रिश्ता प्रिया सचदेव मेंटेन करती है।
करिश्मा कपूर के साथ आपको बता दें कि संजय कपूर की हाल ही में हार्ट अटैक की वजह से डेथ हुई उनकी डेथ के बाद करिश्मा कपूर अपने दोनों बच्चों को लेकर संजय कपूर के फैमिली फंक्शनंस में शामिल रही प्रिया सचदेव और संजय कपूर की मदर के साथ उनके बुरे समय में लो साथ खड़ी नजर आई ।