श्वेता तिवारी ने दो शादियां की है पहली राजा चौधरी से और दूसरी अभिनव कोहली से राजा चौधरी श्वेता की बेटी पलक के पिता है राजा चौधरी ने हाल ही में श्वेता को लेकर एक खुलासा किया है जो कि बेहद शॉकिंग है राजा चौधरी ने कहा कि जब श्वेता मेरे साथ मैरिड थी तब वह अक्सर अभिनव कोहली के साथ घुमा करती थी और आया जाया करती थी मैं उससे पूछता था कि यह कौन है तो वह अभिनव कोहली को अपना भाई कहकर बुलाती थी .
कभी कहती थी भाई है भाई जैसा है मेरे भाई का दोस्त है भाई भाई करके ही अभिनव कोहली को बुलाती थी और मुझसे अलग होने के बाद उसने अभिनव कोहली से शादी कर ली बोलो जिसको भाई बुलाती थी.
उसी से शादी कर ली राजा ने यह भी कहा कि जो मेरे साथ किया वही श्वेता ने अभिनव के साथ भी किया मुझे भी मेरी बच्ची पलक से दूर रखा और अब अभिनव कोहली को भी रियांश जो अभिनव से उन्हें बेटा हुआ है उससे दूर रखती है इसके अलावा राजा चौधरी ने श्वेता पर यह भी इल्जाम लगाया है कि श्वेता कसौटी जिंदगी के कोस्टार शहजान को भी डेट कर चुकी है उस वक़्त श्वेता राजा चौधरी के साथ मैरिड