शेफाली जरीवाला के निधन का पति पराग त्यागी को नहीं पड़ा फर्क ? बिल्डिंग के बाहर कुत्ता टहलाते दिखे।

वहां मुंबई के कूपर हॉस्पिटल में चल रहा था शेफाली का जांच यहां लोखंडवाला में अपने घर के बाहर कुत्ता टहलाते दिखे पति पर आग ना चेहरे पर गम ना माथे पर शिकन शेफाली के पति की हरकत देख लोग रह गए दंग कांटा लगा गर्ल शेफाली ज़रीवाला अब इस दुनिया में मौजूद नहीं है महज 42 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से शेफाली का निधन हो गया।

शेफाली के निधन की खबर जिसने भी सुनी हर कोई दम रह गया लोगों के लिए अभी भी इस खबर पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है इंडस्ट्री में मातम पसरा है शेफाली के दोस्तों और फैंस को इस दुखद खबर से उभने में वक्त लग रहा है उनकी मां का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं इस मातम के बीच शेफाली के पति पराग का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देख हर कोई दंग रह गया है।

आखिर इस वीडियो में पराग कुत्ता टहलाते जो दिख रहे हैं जी हां 28 जून की सुबह जिस वक्त मुंबई के कूपर हॉस्पिटल में शेफाली का जांच चल रहा था उस वक्त पराग अपने घर के नीचे अपने पेट डॉग सिंबा को टहलाते पराग पजामा और हुडी पहने दिख रहे हैं और सोसाइटी के अंदर ही अपने पेट डॉग को टहला रहे हैं।

सोसाइटी में पुलिस की वैन और पुलिसकर्मी भी खड़े नजर आ रहे हैं हालांकि इस दौरान पराग ने किसी से बात नहीं की बीवी शेफाली की मौत के चंद घंटों बाद पराग का यूं घर से बाहर अपने पेट डॉग को ढहलाने के लिए निकलना लोगों को दंग कर गया है किसी को पराग का हॉस्पिटल जाने की बजाय घर में मौजूद रहना और सबसे बढ़कर कुत्ते को वॉक पर ले जाना खटका है तो किसी का कहना है कि पराग को देख कोई नहीं कह सकता कि अभी चंद घंटों पहले ही उनकी बीवी की मौत हुई है पराग के इस वायरल वीडियो पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा है “इसे दुख नहीं है क्या?” एक और ने सवाल पूछा है “यह इतना रिलैक्स क्यों है?” एक यूजर ने शक जताते हुए लिखा कि अंदर की बात कुछ और है शायद एक और यूजर ने अपना शक जाहिर किया है और कमेंट किया है कि मुझे इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि दाल में कुछ काला है।

हालांकि इस ट्रॉलिंग के बीच पराग को लोगों का सपोर्ट भी खूब मिल रहा है फैंस का कहना है कि दुख की इस घड़ी में पराग को यूं ट्रोल करना और शेफाली और उनके रिश्ते पर सवाल उठाना बिल्कुल गलत है क्योंकि पराग सिर्फ अपना फर्ज निभा रहे हैं पेट डॉग सिंबा को शेफाली और पराग अपनी औलाद की तरह मानते थे।

सिंबा शेफाली के दिल के बेहद करीब था जिंदगी भर मां बनने के लिए तरसती रही शेफाली सिंबा को बेटी की तरह चाहती थी और अब फैंस का कहना है कि बेजुबान सिंबा का ख्याल रखने के लिए शेफाली तो अब इस दुनिया में मौजूद नहीं है तो पराग सिंबा का ख्याल रख अपना फर्ज निभा रहे हैं।

Leave a Comment