उमराव जान के स्क्रीनिंग पर दिखे परदेश गर्ल की बेटी के संस्कार। महिमा चौधरी की बेटी ने छुए राज बब्बर के पैर। 18 की हरियाणा ने अपने स्वीट जेस्चर से जीता फैंस का दिल। वायरल वीडियो देख लोगों ने दिया सबसे संस्कारी स्टार किड का टैग। 27 जून की शाम माया नगरी में एवरग्रीन दीवा रेखा की री रिलीज हुई आइकॉनिक फिल्म उमराव जान के नाम रही।

जी हां, 44 साल बाद बड़े पर्दे पर रिलीज हुई उमराव जान की स्पेशल स्क्रीनिंग मुंबई में होस्ट की गई। जहां 44 साल बाद भी बी टाउन की उमराव जान यानी कि रेखा का वही शाम, वही नूर और वही अदाएं बरकरार है। तोफिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में बी टाउन के सभी सितारों ने पहुंचकर इस शाम को और भी खास बनाया। तो वहीं 44 साल बाद रीरिलीज हुई फिल्म उमराव जान की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान का एक वीडियो इंटरनेट की दुनिया में खूब सुर्खियां बटोर रहा है। जिसमें 90ज के दशक की ग्लैमरस एक्ट्रेस महिमा चौधरी की बेटी अरियाणा चौधरी अपने संस्कारों से सभी का दिल जीतती हुई नजर आ रही है। जैसा कि आप इंटरनेट की दुनिया में तेजी से वायरल होते वीडियो में देख सकते हैं कि उमरा जान की स्पेशल स्क्रीनिंग में एक्ट्रेस महिमा चौधरी अपनी बेटी के साथ पहुंची।

बेज कलर की स्टाइलिश ड्रेस में जहां परदेज गर्ल महिमा बेहद स्टनिंग लगी तो वहीं 18 साल की बेटी भी वन पीस ड्रेस में खूब जच रही थी। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैमरे में आर्याना अपनी मां और कजिन भाई के साथ पोज़ देती हुई नजर आ रही है। चेहरे पर प्यारी सी मुस्कुराहट और खूबसूरत चेहरे से ज्यादा आरियाना के संस्कारों ने सोशल मीडिया यूज़र्स का ध्यान इस बार खींचा है। दरअसल जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि बेटी और बेटा के साथ कैमरे में पोज़ देती हुई महिमा चौधरी की नजर फ्रेम से बाहर खड़े हुए एक्टर राजबब्बर पर पड़ती है। तो राज को देखते ही हाथ जोड़ती हुई महिमा एक्टर और उनकी फैमिली से मिलने के लिए उनकी तरफ जाती हैं।
दूसरी तरफ राज बब्बर भी हाथ जोड़कर परदेस गर्ल से मिलते हुए नजर आ रही हैं। इसी के साथ महिमा की बेटी भी अपने कजिन भाई के साथ बी टाउन एक्टर राज बब्बर से मिलने के लिए आगे आती हैं और आते ही राज बब्बर के पैर छूकर उनका वेलकम करती हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पैर छूने के बाद हरियाणा राज बब्बर से मिलती हैं तो चेहरे पर लंबी सी मुस्कुराहट लिए राज बब्बर भी आरियाना को ग्रीट करते हैं। इसके बाद हरियाणा राज बब्बर की बेटी जूहीसे गले लगकर मिलती हैं और सभी का यह प्यारा मोमेंट इंटरनेट की दुनिया में काफी वायरल हो रहा है। जिसे देखकर यूज़र्स काफी खुश भी हो रहे हैं।
अब बस महिमा चौधरी की बेटी का यही स्वीट जेस्चर खूब वायरल होने के साथ-साथ सुर्खियां भी बटोर रहा है। इसे देखने के बाद लोग एक्ट्रेस की बेटी के संस्कारों को देख काफी इंप्रेस हो रहे हैं और 18 साल की उम्र में हरियाणा के संस्कारों की तारीफ के पुल भी बांध रहे हैं। अब इंटरनेट की दुनिया में वायरल होते वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स का कहना है कि हरियाणा सुंदर होनेके साथ-साथ काफी संस्कारी भी हैं। तो वहीं कई लोगों का तो यह भी कहना है कि महिमा की बेटी के संस्कार उनकी उम्र से भी काफी बड़े हैं। फिलहाल यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और इंटरनेट यूज़र्स इस पर खूब प्यार भी लुटा रहे हैं।