जेनिफर विंगेड ने भुलाई तलाक की कड़वाहट 13 साल बाद एक्सपति संग काम करने को हुई तैयार जेनिफर और करण सिंह ग्रोवर में हुई सुलह करण ने तोड़ा था जेनिफर का दिल करण जौहर के नए शो द ट्रेडर्स में आएंगे नजर जेनिफर विंगेड और करण सिंह ग्रोवर 13 साल बाद एक साथ नजर आ सकते हैं जी हां आपने बिल्कुल सही सुना तो क्या जेनिफर विंगेड ने अपनी सारी कड़वाहट भुला दी है ।
यही सवाल सोशल मीडिया पर घूम रहा है जेनिफर के फैंस जितने शॉक्ड हैं उतने ही कंफ्यूज भी हैं 2014 में इन दोनों का तलाक टीवी इंडस्ट्री का सबसे कंट्रोवर्शियल इशू था कहा गया कि बिपाशा के लिए करण ने जेनिफर को छोड़ दिया था अब यह दोनों करण जौहर के एक नए कंट्रोवर्शियल शो द ट्रेटर्स में नजर आ सकते हैं इतने विवादित तलाक के बाद यह दोनों फिर एक साथ नजर आने वाले हैं इन्हें एक ही मंच शेयर करते हुए देखा जा सकता है करण जौहर के इस नए शो ने शुरू होने से पहले ही बस बना दिया है ।
अब जिन्हें भी करण जौहर के बारे में पता है वह जानते होंगे कि करण जौहर और कंट्रोवर्सी साथ-साथ चलते हैं जिस भी शो का करण जौहर हिस्सा होते हैं वहां लोगों को लेकर गॉसिप्स होती हैं उन्हें लगातार कंट्रोवर्सी का सामना करना पड़ता है वहीं करण और जेनिफर के रिश्ते को लेकर कहा जाता है कि करण सिंह ग्रोवर ने अपनी करंट वाइफ बिपाशा के लिए जेनिफर विंगेट को छोड़ दिया था लोग अब भी बातें करते हैं कि करण ने जेनिफर को चीट किया था बिपाशा और करण फिल्म अलोन के सेट पर एक दूसरे के करीब आए जिसकी शूटिंग 2014 में ही हो रही थी और फिल्म 2015 में रिलीज हुई ऐसी हिस्ट्री के बाद भी जेनिफर विंगेट और करण सिंह ग्रोवर कंट्रोवर्शियल शो द ट्रेटर्स में नजर आ सकते हैं एक ऐसा शो जिसमें जिगरी दोस्त भी दुश्मन बन जाते हैं जीतने के लालच में गद्दारी करने में एक बार नहीं सोचते ऐसा शो जिसमें ट्रस्ट किया तो पछताना पड़ेगा इसी शो द ट्रेटर्स में ऐसे दो लोग साथ आ रहे हैं जो ना दोस्ती कर सकते हैं ना ट्रस्ट एक्सपेक्ट कर सकते हैं और दुश्मनी तो शायद दिल से निभाएं ।
अब आपको इस शो के बारे में थोड़ी जानकारी दे देते हैं द ट्रेटर्स एक रियलिटी शो है यह शो इंटरनेशनल शो द ट्रेटर्स का इंडियन वर्जन है जिसमें कंटेस्टेंट धोखाधड़ी और कॉम्प्लिकेटेड सिचुएशन से निपटते देखे जाते हैं हालांकि इस शो के कंटेस्टेंट की लिस्ट अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राज कुंद्रा रफ्तार अपूवा मखहीजा मुनववर फारूकी उर्फी जावेद करण कुंद्रा जैसमीन भसीन और अन्य कई लोग इस शो का हिस्सा बन सकते हैं यह शो इंटरनेशनल लेवल पर ड्रामा झगड़े और कभी ना खत्म होने वाले विवाद के लिए जाना जाता है आप इस शो को 12 जून से प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं और द ट्रेटर्स को होस्ट कर रहे हैं बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर।
