फिल्मी दुनिया से एक दुखद खबर सामने आ रही है जिसने लोगों को दंग कर दिया है सन ऑफ सरदार और यमला पगला दीवाना जैसी फिल्मों में नजर आए जानेमाने एक्टर मुकुलदेव का निधन हो गया है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वह महज 54 साल के थे मुकुलदेव ने भारतीय सिनेमा और टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया उन्होंने अपनी हर भूमिका से लोगों का ध्यान खींचा और तारीफें बटोरी अचानक उनके निधन ने उनके चाहने वालों को दंग कर दिया है कहा जा रहा है कि मुकुलदेव का निधन शुक्रवार की रात को हुआ था.
शनिवार की सुबह उनके दोस्त और जान पहचान वालों को जब पता चला कि अभिनेता इस दुनिया में नहीं रहे तो लोग उनके घर पहुंचने लगे अभी तक उनके निधन का कारण नहीं पता चला है हालांकि कहा जा रहा है कि वह पिछले कुछ वक्त से ठीक नहीं थे तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था.
इतना ही नहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुकुल देव का बिंदु दारा संग एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है यह वीडियो तकरीबन 35 हफ्ते पुराना है जिसमें आप इन दोनों की बीच की गहरी दोस्ती बखूबी देख सकते हैं वायरल होते वीडियो में दोनों ने काले रंग के कपड़े पहने हुए हैं और वो एक मैदान किनारे खड़े होकर कुछ बात करते हैं.
लेकिन हां इस वीडियो में दोनों ही एक्टर बुजुर्ग होते हुए नजर आ रहे हैं इस वीडियो पर फैंस ने भी काफी सारे कमेंट किए हैं आज नाम के यूजर ने लिखा सेडेस्ट पार्ट इज सीइंग फेवरेट्स गेटिंग ओल्ड एक ने लिखा आवर हीरोज़ आर गेटिंग ओल्ड एक का कहना था पाजी आप दोनों को देख के बहुत अच्छा लगा साथ ही एक ने लिखा टू बैकबोन्स ऑफ सन ऑफ सरदार बहरहाल आज मुकुलदेव हमारे साथ इस दुनिया में नहीं है.
