टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इस वक्त मुश्किलों से घिरी हुई हैं हाल ही में एक्ट्रेस को लीवर में गांठ का पता चला है ट्रीटमेंट कराने से पहले ही दीपिका की तबीयत खराब हुई उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाना पड़ा हाल ही में पति शोहेब ने बताया है कि दीपिका घर वापस आ गई हैं और जल्द ही उनकी ट्रिटमेंट भी होगी पिछले दिनों टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के लीवर में गांठ होने की बात सामने आई।
एक्ट्रेस के पति और एक्ट्रेस शोहेब इब्राहिम ने इस बात की जानकारी दी थी हाल ही में वो अचानक बीमार भी हुई और उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी मिल चुकी है साथ ही गांठ की ट्रिटमेंट की तारीख भी तय हो चुकी है इस बारे में शोहेब ने एक सोशल मीडिया पोस्ट की और विस्तार से दीपिका के फैंस के साथ यह जानकारी साझा की इंस्टाग्राम पोस्ट में शोहेब लिखते हैं आप सबके साथ दीपिका हेल्थ अपडेट साझा कर रहा हूं उसका बुखार अब कंट्रोल में है अब वो घर आ चुकी हैं।
शोहेब ने अपने ब्लॉग में पिछले दिनों बताया था कि दीपिका ने अचानक बेटे रोहान को ब्रेस्ट फीडिंग दूध पिलाना बंद कर दिया था इस कारण से दीपिका के ब्रेस्ट में गांठ बनने लगी और एक दिन दर्द शुरू हो गया दर्द इतना ज्यादा हो गया कि इस वजह से फीवर आया और वो फीवर फ्लू में कन्वर्ट हो गया उसकी हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई थी दर्द बिल्कुल असहनीय हो गया था ऐसे में हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा। अपनी हालिया पोस्ट में शोहेब आगे लिखते हैं दीपिका के लीवर गांठी की ट्रिटमेंट अगले हफ्ते ही होगी जैसा कि पहले प्लान किया गया था आप सब लोग दीपिका के लिए दुआ करें इसी पोस्ट में शोहेब अपनी बहन सभा का जिक्र करते हैं और बताते हैं उनकी बहन को बेटा पैदा हुआ है।
