एक तो बॉलीवुड का बुरा दौर और दूसरी तरफ से बॉलीवुड एक्टर्स की लो आईक्यू इंडोपाक तनाव में हमने हाल ही में देख ही लिया कि कैसे जो बॉलीवुड अपनी फिल्मों से बहुत संदेश देने की ताकत रखता है वो बॉलीवुड असल जिंदगी में चुप रहा अब इसी बीच एक्टर तुषार कपूर ने इंडोपाक तनाव टर्की और अज़र भाईजान को लेकर जो बात कही है वह बेहद शॉकिंग है।
तुषार कपूर की फिल्म आ रही है कपकपी इसी फिल्म के इवेंट पर तुषार कपूर पहुंचे जब तुषार कपूर से मीडिया वालों ने पूछा कि टर्की और अज़र भाईजान को करने की बात की जा रही है इस पर आपका क्या कहना है तो तुषार कपूर ने एक डंभ जवाब देते हुए कहा कि मुझे पता ही नहीं है कौन किसको सपोर्ट कर रहा है तो मैं इस पर क्या जवाब दूंगा मेरे पास इस मामले में इंफॉर्मेशन ही नहीं है मैं तो बस इतना जानता हूं कि हम भारतीय सरकार के रूल्स और रेगुलेशंस को फॉलो कर रहे हैं और अब क्योंकि चीजें नॉर्मल हो रही है थिएटर्स भी खुल गए हैं इसीलिए हम हमारी फिल्म को रिलीज कर रहे हैं।
तुषार कपूर की इस बात से हर कोई हैरान है और सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि इन लोगों को हम अपना आइडियल अपना हीरो मानते हैं इन बॉलीवुड स्टार्स को अब सिर पर बैठाना छोड़ो इन्हें अपने देश तक का पता नहीं होता है कि देश में क्या चल रहा है कौन किसे सपोर्ट कर रहा है कौन हमारे गुड फ्रेंड्स हैं कौन हमारे दुश्मन हैं कौन से देश हमारे खिलाफ है यही इन्हें नॉलेज नहीं है और हम बॉलीवुड की फिल्में देखदेख कर यह जो अपनी फिल्मों में दिखाते हैं उसे अपनी पर्सनल लाइफ में ढालने की कोशिश करते हैं टॉप आइडियलाइजिंग बॉलीवुड सेलिब्रिटीज रियल हीरोज़ कौन है वो हमने हाल ही में जो वॉर हुआ तब देख लिया और यह बॉलीवुड वाले भी उन हीरोज पर फिल्में बनाकर अपना घर चलाते।
