बेहद आलीशान है रेखा का बंगला बसेरा 100 करोड़ के पार है कीमत तो रहस्य लोक से होती है बंगले की तुलना इस आलीशान इमारत से जुड़ी है कई पहेलियां अंदर से है इतना खूबसूरत कि भूल जाएंगे पलकें झपकना बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी रेखा की खूबसूरती किसी पहेली से कम नहीं है आज तक यह रहस्य ही बना हुआ है कि 70 की उम्र में भी रेखा ने अपनी खूबसूरती को कैसे बरकरार रखा है ।

वैसे रेखा की खूबसूरती की तरह ही उनका बंगला बसेरा भी किसी रहस्य से कम नहीं है या यूं कहें कि रेखा का बंगला किसी रहस्य लोक की तरह है जिसके अंदर झांकना नामुमकिन नहीं तो इतना आसान भी नहीं है कहा जाता है कि रेखा अपने आलीशान घर में बेहद रहस्यमय जिंदगी जीती हैं तो उनका घर भी रहस्यों का खजाना है आपने गौर किया होगा कि रेखा के घर की झलक बहुत कम ही देखने को मिलती है।

सबसे पहले तो आपको बता दें कि बॉलीवुड की उमरा जान रेखा का बंगला मुंबई के सबसे पौश इलाके बांद्रा बैंड स्टैंड में स्थित है यह मुंबई की सबसे प्राइम लोकेशन है बंगले के ठीक सामने से अरब सागर का शानदार नजारा देखने को मिलता है बंगले के एक तरफ बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का बंगला मन्नत है तो दूसरी तरफ सलमान खान का गैलेक्सी अपार्टमेंट और इन दोनों सुपरस्टार्स के घर से चंद कदमों की दूरी पर है रेखा का बसेरा रेखा के बंगले का एक नाम सी स्प्रिंग्स भी है लेकिन फैंस के बीच उनका यह घर बसेरा के नाम से ही पॉपुलर है पूरा बंगला सफेद रंग की एक आलीशान और बेहद खूबसूरत इमारत है घर के अंदर रोशनी के लिए खिड़कियां भी खास तरीके से बनाई गई है जो इसे फ्रेश और एलगेंट लुक देती है।

रेखा के घर के बाहर का नजारा इस बात का सबूत है कि इस बंगले के अंदर विलासिता की सारी चीजें मौजूद होंगी घर का एंट्रेंस ही इतना खूबसूरत है कि हर कोई यही सोचने को मजबूर हो जाए कि अगर यह बंगला बाहर से इतना खूबसूरत है तो अंदर से कैसा दिखता होगा कहते हैं कि रेखा के घर के भीतर झांकने की किसी को भी इजाजत नहीं है रेखा अक्सर अलग-अलग स्टार्स की पार्टीज में मेहमान बनकर पहुंचती हैं लेकिन अपने घर पर लोगों को इनवाइट करना उन्हें पसंद नहीं है अपने घर पर रेखा बेहद प्राइवेट लाइफ जीती हैं उनके कुछ ही करीबी दोस्त हैं जिन्हें बसेरा के अंदर दाघे होने की इजाजत मिलती है रेखा सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं है।
हालांकि उनके नाम पर दर्जनों फैन पेजेस हैं जो रेखा की तस्वीरों और वीडियोस से भरे पड़े हैं लेकिन इन फैन पेजेस पर भी रेखा के घर की इनसाइड तस्वीरें बेहद कम मौजूद है चुनिंदा तस्वीरों में ही रेखा के घर की इनसाइड झलक देखने को मिलती है जिन्हें देखकर कहा जा सकता है कि उनका घर दक्षिण भारतीय शैली में बना है घर को सजाने के लिए एंटीक सामानों और फर्नीचर का उपयोग किया गया है जो उनके घर को रॉयल लुक देता है रेखा का घर जितना बड़ा और खूबसूरत है उतनी ही खूबसूरती के साथ उन्होंने अपने घर को सजाया है रेखा ने अपने घर में बहुत सारी एंटीक चीजें सजाई हैं और साथ ही लाइटिंग भी बहुत खास रखी है।
उनके पूरे घर के लुक की बात करें तो वह काफी रॉयल है रेखा के घर का फर्नीचर सिंपल है क्योंकि उन्होंने दीवारों पर ढेर सारे फ्रेम्स और घर में शोपीस रखे हैं जिसके साथ सिंपल फर्नीचर खूबसूरत लगता है एक्ट्रेस ने अपने घर की दीवारों पर प्रिंटेड पेंट करवाया है रेखा को पेड़-पौधे बहुत पसंद है इसलिए अभिनेत्री के घर के बाहर और अंदर तरह-तरह के पौधे लगे हुए हैं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेखा की नेटवर्थ ₹40 मिलियन से ज्यादा है जबकि उनके घर की कीमत ₹100 करोड़ के करीब बताई जाती है।
