पहलगाम हादसे पर देवोलीना ने दिया रिएक्शन, मोदी-शाह को नसीहत देना पड़ा भारी।

पहलगाम हमले पर रिएक्शन देना गोपी बहू को पड़ा भारी मोदी शाह को भाषण नहीं एक्शन लेने की दी नसीहत मासूमों की निधन के गम में डूबे लोगों का फूटा शाहनवाज की बेगम पर गुस्सा धर्म को लेकर सुनाई खरी-खोटी जी हां छोटे पर्दे की गोपी बहू उर्फ एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य जी अपने मुस्लिम बॉयफ्रेंड से शादी करने के बाद से ही खबरों में बनी रहती हैं।

देवोलीना को गैर धर्म में जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख के साथ शादी करने की वजह से खूब हेट भी मिलता है आए दिन सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस देवोलीना एक बार फिर से खबरों में छा गई हैं और इस बार वजह है पहलगाम आतंकी हमले पर अपना रिएक्शन देना यह तो आप सभी जानते हैं कि 22 अप्रैल मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हादसे में 27 मासूमों की निधन हो गई पहलगाम की वादियों में छुट्टियां एंजॉय करने गए किसी के बेटे किसी के भाई तो किसी के पति की बेरहमी से करने की खबर ने पूरे हिंदुस्तान को हिला कर रख दिया है और इस दुखद खबर को सुनने के बाद देश से लेकर विदेश आम से लेकर खास शख्स तो बड़े पर्दे और छोटे पर्दे के सितारे भी अपना-अपना दुख जताते हुए रिएक्शन दे रहे हैं और इस हादसे के बाद स्ट्राइक की मांग भी तेज हो रही है ।

तो ऐसे में छोटे पर्दे की गोपी बहू और मुस्लिम बेगम बनी एक्ट्रेस देवोलीना ने भी अपना गुस्सा जाहिर करते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है और देवोलीना भट्टाचार्य ने यह सवाल भी पूछा है कि आखिर आतंकी हमले इस्लामिक क्यों होते हैं देवोलीना ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर सवाल करते हुए लिखा आखिर सभी टेरर अटैक इस्लामिक ही क्यों होते हैं साथ ही एक्ट्रेस ने यह भी लिखा कैंडल मार्च और यह वो सब तो ठीक है लेकिन जितना मैं समझती हूं सुनती हूं स्थानीय लोगों की मदद के बिना ऐसे हादसे संभव नहीं है कश्मीरी पंडितों के साथ भी लगभग यही हुआ अच्छा खासा टूरिज्म चल रहा था तो शांति से जिंदगी जीना हजम नहीं हुआ नफरत तो नफरत जो समझना है समझे लेकिन ये सारे बदमाश और हादसे इस्लामिक क्यों होते हैं किसी के पास कोई जवाब है वास्तव में मैं जानना चाहती हूं ऐसा क्या सिखाते हैं इनको क्या परवरिश होती है इनकी कैसे मां-बाप होते हैं इनके क्या पढ़ते हैं ऐसा वो सच में 72 हूरों और उन सभी मूर्खतापूर्ण बातों पर विश्वास करते हैं पूरी दुनिया परेशान है भाई इनसे और इन बदमाशो से ज्यादा मुझे लगता है कि उनके समर्थकों को जवाबदेह ठहराना जाना चाहिए और सजा दी जानी चाहिए।

वेल आगे देवोलीना ने अपने पोस्ट में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को टैग करते हुए लिखा सर प्लीज रैलियों में भाषण नहीं सुनना है एक्शन चाहिए और वह भी तोड़फोड़ वाला अब बहुत हो गया है जय हिंद एक तरफ जहां देवलीना ने अपना गुस्सा और संवेदनाएं 27 मासूमों के लिए जाहिर की है तो वहीं अब गोपी बहू की इन बातों को देख सोशल मीडिया यूज़र्स का गुस्सा फूट रहा है और इंटरनेट यूज़र्स एक्ट्रेस को शादी के बाद मुस्लिम बनने की वजह से ट्रोल कर रहे हैं।

एक शख्स ने लिखा खुद भी तो मुस्लिम है यह नाटक बंद कर तो आगे एक और गुस्साए शख्स ने लिखा सारे मुसलमानों को ही बाहर निकाल कर फेंक देना चाहिए इसके बाद एक और सोशल मीडिया यूजर ने यहां लिखा एकदम चुप हो जा बेवकूफ लेडी खैर इसके अलावा ढेरों ऐसे कमेंट्स हैं जिसमें एक्ट्रेस को पहलगाम अटैक पर अपने रिएक्शन के लिए खूब हेट मिल रहा है और इन सारी हेट की वजह एक्ट्रेस का अपने प्यार को चूज़ करना है खैर यह तो आप सभी जानते हैं कि देवोलीना भट्टाचार्य जी ने अपने लॉन्ग टाइम मुस्लिम बॉयफ्रेंड और जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख से शादी की थी जिसके बाद से एक्ट्रेस को खूब हेट मिला था और नफरत का यह सिलसिला आज भी जारी है।

Leave a Comment