बिग बॉस विनर एमसी स्टैन पर गंभीर आरोप लगते नजर आ रहे हैं एमसी स्टैन जो बहुत चुप रहते हैं सोशल मीडिया पर भी इतना खुलकर नहीं बोलते हैं उन्होंने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के डीएम में जाकर इतना खुलकर बोला है कि अब उनकी वो प्राइवेट चैट्स लीक हो गई है उनके ऊपर आरोप है कि वह सोशल मीडिया पर लड़कियों को फ्लर्टिशियस मैसेजेस भेज रहे हैं और उन इन्फ्लुएंसर्स ने उन गर्ल्स ने एमसी स्टेन के भेजे हुए मैसेजेस के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं सोशल मीडिया पर और लोग कह रहे हैं कि एमसी स्टैन का यह रूप तो किसी को पता ही नहीं था.
इनफैक्ट एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरर को एमसी स्टैन ने लिखा तुम बहुत खूबसूरत हो किसी को गॉर्जियस किसी को ब्यूटीफुल तो किसी की तारीफ करते-करते एमसी स्टैन ने उसके फोन नंबर ही मांग लिए सोशल मीडिया पर अब फैंस हैरान हो गए कि एमसी स्टैन की खुद की इतनी फैन फॉलोइंग है उन्हें यह क्या जरूरत पड़ रही है कि वो लड़कियों से इंस्टा के डीएम में फ्लर्ट कर रहे हैं.
इनफैक्ट एक लड़की ने तो शेयर किया कि जैसे ही मैंने एमसी स्टैन का स्क्रीनशॉट शेयर किया तो उसके बाद उसने उस मैसेज को अनसेंट करके दूसरा मैसेज भेज दिया कुछ इस तरह से एमसी स्टैन के यह प्राइवेट चैट्स लीक हो रहे हैं और सोशल मीडिया पर लोग यही कह रहे हैं कि आखिर एमसी स्टैन ऐसा क्यों कर रहे हैं.
कई लोगों ने एमसीst 10 के सोशल मीडिया हैंडल को भी परखने की कोशिश की तो पता चला कि यह कोई फेक हैंडल नहीं है बल्कि उनका ऑफिशियल हैंडल ही है जिससे लड़कियों को यह फ्लर्टिशियस मैसेज भेजे जा रहे हैं अब यह खुद एमसी स्टैंड कर रहे हैं या उनकी टीम कर रही है यह कहना मुश्किल.