42 के टीवी एक्टर के सिर नहीं सजेगा सेहरा 9 साल छोटी हसीना संग नहीं है कोई भी रिश्ता तलाकशुदा एक्टर संग डेटिंग से एक्ट्रेस ने किया इंकार हैंडसम एक्टर का दो बार टूट चुका है घर तो डेटिंग को दोस्ती का नाम देकर बदल गए हैं एक्ट्रेस के सर अब अगर आप यह सोच रहे हैं कि हम यहां किस एक्टर की बात कर रहे हैं तो यह हैंडसम हंग कोई और नहीं बल्कि टीवी के दो सबसे हिट रियलिटी शो बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी का खिताब जीतने वाले एक्टर करणवीर मेहरा हैं जी हां बिग बॉस 18 के विनर बनने के बाद लगातार टॉक ऑफ द टाउन करणवीर बने हुए हैं और वो भी अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से आखिर शो में ही उनका नाम एक्ट्रेस और मॉडल चुम दरांगा था आखिर शो में ही उनका नाम एक्ट्रेस और मॉडल चुम दरांगा था.
दोस्ती से ज्यादा का रिश्ता लोगों ने दोनों के बीच महसूस किया था तभी तो इन दोनों को पसंद करने वालों ने इन्हें चुम वर भी दे दिया था वहीं शो ओवर होने के बाद इन दोनों को हाउस पार्टी से लेकर इवेंट्स और यहां तक कि इस बार का वैलेंटाइंस डे भी साथ में मनाते हुए देखा गया और प्यार के दिन पर चुमका खुद से 9 साल बड़े करणवीर संग रोमांटिक फोटो शेयर करना लोगों को इनके रिलेशनशिप की कंफर्मेशन दे गया था तब से लेकर अब तक फैंस यही मानकर चल रहे थे कि चुम और करणवीर डेटिंग कर रहे हैं लेकिन अब चुम ने इन सारी बातों को झूठा करार दिया है.
एक्ट्रेस ने करणवीर संग कोई भी रिश्ता ना होने की बात को खुलेआम स्वीकारा है दरअसल हाल ही में चुम एक मीडिया इंटरव्यू का हिस्सा बनी और इस बातचीत में चुम ने ना सिर्फ अपनी बिग बॉस जर्नी और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बात की बल्कि उन्होंने एक्टर संग अपने रिश्ते की सच्चाई भी लोगों को बताई चुम ने करणवीर को लेकर कहा हमारे बीच कुछ भी नहीं है य से दोस्ती है अगर फ्यूचर में कुछ हुआ तो लोग इसके बारे में जान जाएंगे मैंने 14 तारीख वैलेंटाइंस डे को कुछ पोस्ट किया और लोगों ने हमारे रिश्ते की पुष्टि कर दी कुछ भी नहीं है.
कोई रिश्ता नहीं है इस रिश्ते का नाम दोस्ती है इससे ज्यादा कुछ नहीं हम दोनों प्यार में नहीं है मैं बस इतना ही जानती हूं वहीं इस इंटरव्यू में चुम ने इस बात को भी रिवील किया कि वह बिग बॉस में जाने से पहले ही इस बात को लेकर क्लियर थी कि शो में वह किसी के साथ लव एंगल नहीं बनाएंगी हालांकि शो के दौरान होस्ट सलमान खान के सामने एक्ट्रेस ने हिंट दिया था कि वह अपने एक्स बॉयफ्रेंड के साथ फिर से रिलेशनशिप में आ सकती हैं जिसके साथ वह 10 साल से ज्यादा वक्त तक रिश्ते में थी बात यहां करणवीर और चुम की करें तो बिग बॉस 18 के दौरान दोनों दोस्त बने थे शो में ही करणवीर को चुम पसंद आ गई थी वहीं शो के बाद भी दोनों को साथ में ही देखा जा रहा था जिससे ऐसा माने जाने लगा था कि दोनों के बीच का रिश्ता गहरा हो गया है लेकिन अब चुम के स्टेटमेंट ने यह साफ कर दिया है कि दोनों सिर्फ दोस्त हैं.