हिना खान ने विदेश में शुरु करवाया इलाज, ले रहीं खास थेरेपी!..

से जंग लड़ रही बिग बॉस के शेर खान उर्फ हिना खान ने इलाज के बीच बताएं सुकून के पल विदेश में खास थेरेपी से किया माइंड रिलैक्स हैप्पी हिना ने शेयर की प्यार भरी तस्वीरें जैसे खतरनाक बीमारी से हिम्मत के साथ लड़ती हुई हिना खान इन दिनों अबू दबी में है और खास थेरेपी के साथ वहां वेकेशन एंजॉय कर रही हैं जिससे जुड़ी हुई फोटो और वीडियोस हिना ने अपने यहां पर सरप्राइजिंग रहा यह मूमेंट हिना को पेन फ्री देख फैंस काफी ज्यादा खुश है.

एक्ट्रेस के अलग अंदाज को देख लोगों को तसल्ली हुई कि अब वह पहले से बेटर है और तेजी से रिकवरी कर रही हैं हिना खान ने अपनी इं स्टोरी पर फोटो शेयर करते हुए किसी थेरेपी का जिक्र किया थेरेपी बेड की फोटो शेयर की जिसके साथ कैप्शन में लिखा यह बहुत अच्छा और रिलैक्सिंग है इसके लिए बहुत धन्यवाद यह थेरेपी मेरी हेल्थ को सुधारने के लिए बहुत अच्छी है ने एक और फोटो शेयर की जिसमें लिखा हाइपर ब्रिक्स ऑक्सीजन थेरेपी जाहिर है अबु धाबी में अपनी ट्रीटमेंट के साथ-साथ ही ना हेल्थ का ध्यान रख रही हैं.

थेरेपी से माइंड और बॉडी दोनों को रिलैक्स दे रही हैं हिना अब तेजी से रिकवरी कर रही है और इन दिनों हिना अबू दबी में है और वहां पर वेकेशन एंजॉय करने के साथ-साथ अपनी हेल्थ का भी पूरा ध्यान रख रही हैं थेरेपी ले रही हैं और क्वालिटी टाइम भी स्पेंड कर रही हैं तस्वीरों में हिना पर्पल कलर की फ्रॉक ड्रेस में नजर आ रही हैं जिसमें वो काफी खूबसूरत भी लग रही हैं सनग्लासेस और मिनिमल मेकअप में सनलाइट में पोस्ट देती हुई हिना नजर आ रही है.

साथ ही हिना ने वाइट स्नीकर्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है तो वहीं बीते दिन कोकिला बेन अंबानी हॉस्पिटल में हिना की दर्द भरी तस्वीर देखने के बाद फैंस का दिल छलनी हो गया था एक हाथ में यूरिन बैग तो दूसरे में ब्लड बैग पकड़े हीना बेहद दर्द में दिखाई दी थी इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस बुरी तरह टूटते तो नजर आए थे लेकिन शेर खान हिना की हिम्मत को बढ़ाने की भी कोई कसर नहीं छोड़ी थी तो आठ कीमोथेरेपी बेत हद दर्द दवाई और इलाज के साइड इफेक्ट झेलने वाली पेशेंट हिना खान की तबीयत सुधर रही है.

ऑपरेशन के बाद हिना की जिंदगी में ना सिर्फ दर्द कम हुआ है बल्कि हौसला भी बड़ा है और इस बात का सबूत है हिना की यह लेटेस्ट instagram’s अकेले शेयर की है लेकिन यह तो हम जानते हैं कि शेर खान हिना का सबसे बड़ा सपोर्ट रॉकी जैसवाल है जी हां मुश्किल वक्त में रॉकी हर कदम पर हिना को संभालते लाड प्यार करते और उनकी बैक बन बनते नजर आए हैं तो हो सकता है हिना अबू दबी में अपने लव ऑफ लाइफ रॉकी के साथ ही क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हो.

Leave a Comment