सना खान का कहना है कि एक महिला से 12 बच्चे पैदा करने चाहिए, नेटिज़न्स ने उन्हें ‘बेवकूफ’ कहा..

बॉलीवुड छोड़कर इस्लाम के रास्ते पर चली सना खान का लगता है दिमाग खराब हो गया है ऐसा हम नहीं बल्कि लोग कह रहे हैं क्योंकि सना ने अभी जो ताजा-ताजा बयान दिया है उसे सुनकर तो आपका माथा भी ठनक जाएगा सना ने 12 बच्चे पैदा करने की एडवाइस दी है सना ने कहा है कि वह भी कम से कम 10 बच्चों की मां बनना चाहती हैं सना ने पिछले साल जून महीने में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था अब वह दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं.

वह अपनी दूसरी प्रेगनेंसी के फेज को बहुत एंजॉय कर रही हैं इस बीच सना ने एक वीडियो शेयर किया है जो वायरल हो गया है इसे लेकर सना बहुत ट्रोल हो रही हैं सना वीडियो में फैमिली बढ़ाने की बात करती नजर आ रही हैं वीडियो में सना ज्यादा से ज्यादा बच्चों की मां बनने की ख्वाहिश जाहिर कर रही हैं वीडियो में सना कहती हैं मुझे खुशी होगी अगर मेरे ज्यादा बच्चे होंगे पांच बच्चे हो 10 बच्चे हो पहले के जमाने में तो लोग 12-12 बच्चे कर लेते थे.

एंड ऑफ कोर्स आई वुड लव टू हैव मोर किड्स यू नो मतलब पांच बच्चा हो 10 बच्चे हो पहले के जमाने में तो लोग 12 12 बच्चे लेते थे इंसान एक मां और बाप बन जाने के बाद इंसान की फितरत ही बदल जाती है बट जब आप अपने दिमाग को बार-बार यह कहोगे कि यह मुझे डिप्रेशन हो गया है हो गया है हो गया कहीं ना कहीं आप उस चीज को फील करोगे उस चीज को ओवरकम करें अपनी स्पिरिचुअलिटी को बढ़ाए तो यस आईम आई एम अल्हम्दुलिल्लाह आईम वेरी हैप्पी वेरी एक्साइटेड प्लीज मुझे अपनी दुआओं में याद रखें सना के इस वीडियो को देखकर कई लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं.

तो कईयों ने उन्हें लताड़ भी लगाई है एक यूजर ने सना को सोच समझकर बोलने की सलाह दी है यूजर ने लिखा है कि बच्चों को लेकर लोगों को ना भड़का एं क्योंकि पृथ्वी पर जनसंख्या हद पार कर गई है एक और यूजर ने लिखा है बच्चे हैं जानवर नहीं जो यूं ही पल जाएंगे मैं कम बच्चे पैदा करना पसंद करूंगी ताकि उन्हें सही शिक्षा स्वास्थ है और पैसे दे सकूं फिलहाल सना के इस बयान पर आपका क्या कहना है क्या 12 बच्चे पैदा करना सही है अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए और ज्यादा ऐसी अपडेट्स के लिए.

Leave a Comment