हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की आन बान और शान संजय दत्त का अहालिया में बागी फोर से एक ऐसा लुक रिलीज हुआ है जिस लुक को देखने के बाद हर कोई डर व सहम सा गया है क्योंकि एक बार फिर से खला की के किरदार में संजय दत्त वापसी करने वाले हैं लंबे समय से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाए रखने वाले संजय दत्त एक बार फिर से जबरदस्त वापसी के लिए तैयार हैं और फिल्म होगी पागी फोर दरअसल संजय दत्त ने अपनी आने वाली फिल्म बागी फोर का पोस्टर रिलीज कर फैंस को एकदम से चौका दिया है होता यूं है.
कि अभी हाल ही में संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर अपनी नई फिल्म बाकी फोर का पोस्टर शेयर किया है पोस्टर में संजय दत्त का अंदाज बेहद खूंखार दिख रहा है उनका चेहरा खून से लथपथ है और अपने पैरों के पास पड़ी एक लड़की की लाश को थामे हुए नजर आ रहे हैं संजय दत्त के चेहरे पर गुस्से और दर्द के मिश्रित भाव को साफ तौर पर देखा जा सकता है जो फैंस के रोंगटे खड़े कर देने के लिए काफी है.
वैसे अगर इस पोस्टर की बात करें तो इस पोस्टर को शेयर करते हुए संजय दत्त ने कैप्शन में लिखा है कि हर एक आखिर के अंदर एक विलन छिपा होता है इस लाइन ने फैंस को संकेत दे दिया है कि वो इस फिल्म में फिर से खलनायक की भूमिका में नजर आने वाले हैं उनके इस खतरनाक लुक ने फिल्म के प्रति लोगों की उत्सुकता को भी दुगुना कर दिया है संजय दत्त के इस लुक को देखकर फैंस ने इस बार रणबीर कपूर की हालिया रिलीज फिल्म एनिमल से जोड़कर देखा है फैंस का कहना है कि बाकी फोर का पोस्टर एनिमल की याद दिला रहा है.
रणबीर कपूर ने एनिमल में खतरनाक अवतार दिखाकर बॉक्स उस पर तहलका मचा दिया था और अब फैंस एनिमल टू का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो ऐसे में दोस्तों आप भी समझ सकते हैं कि बागी फोर से अपने पहले ही लुक से उन्होंने तहलका बचा दिया है ऐसे में फिल्म के लीड हीरो टाइगर श्रप की वाट लगना मुमकिन है वैसे बात करें अगर संजय दत्त की बागी फोर की तो बागी फोर में उनके आने से अब उम्मीदें और ज्यादा बढ़ गई है.
क्योंकि पोस्टर ने साफ तौर पर साबित कर दिया है कि फिल्म में दमदार एक्शन और इमोशन का जबरदस्त डोज देखने को मिलेगा अब देखना वाकई दिलचस्प साबित होगा क्या एक बार फिर से संजय दत्त अपने खलना की के किरदार से एनिमल जैसी लोकप्रियता को चुनौती दे पाएंगे वैसे बाकी फोर के इस पोस्टर ने फैंस के बीच में एक्साइटमेंट का एक ऐसा दौर पैदा कर दिया है जो शायद इस फिल्म के रिलीज तक कम नहीं होने वाला है वेल दोस्तों इस बारे में आपकी क्या राय है और बागी फोर से संजय दत्त के इस लुक को लेकर आपने क्या प्रतिक्रिया देनी है.