अभिषेक की बांहों में दिखी ऐश्वर्या लाखों का सूट पहन ऐश ने दिखाए बच्चन बहू वाले ठाट तो खूबसूरत बीवी पर अभिषेक दिखे कुर्बान एक दूजे के रंग में रंगे नजर आए मिस्टर एंड मिसेस जूनियर बच्चन ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की लेटेस्ट तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचाया हुआ है आखिर आराध्या के मम्मी पापा को एक साथ देखने के लिए जमाना ना जाने कब से तरस रहा था और अब 5 महीने के सूखे के बाद यह इंतजार खत्म हुआ तो तो अभी ऐश की जोड़ी को चाहने वाले खुशी से बल्ले-बल्ले कर उठे.
इन तस्वीरों ने ना सिर्फ बिग बी के बेटा बहू के अलगाव की खबरों पर ब्रेक लगाया बल्कि इनके चाहने वालों को भी राहत की सांस दी और अब सामने आई है अभियश की वो खूबसूरत तस्वीर जिसने इनके चाहने वालों को जश्न मनाने का एक और मौका दे दिया है आफ्टर ऑल बच्चन बहू अपने हैंडसम हस्बैंड की बांहों में जो दिखी हैं कल तक अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच दूरियों की खबरें आ रही थी और अब इस तस्वीर में दोनों के बीच ही नजदीकी ने उन सारे रूमर्स पर ब्रेक लगा दिया है.
वायरल हो रही इन तस्वीरों को देख अब हर कोई अभी ऐश की रोमांटिक केमिस्ट्री की बात कर रहा है क्योंकि इस मौके पर अभी ऐश दोनों एक दूजे के रंग में जो रंगे दिखे आउटफिट कलर ट्रिनिंग कर जूनियर बच्चन बीवी ऐश्वर्या संग हैप्पी कपल गोल्स देते नजर आए आपको बता दें कि ऐश्वर्या और अभिषेक मुंबई के एक फेमस रेडियोलॉजिस्ट की बेटी की वेडिंग सेरेमनी में शामिल हुए थे तो सचिन तेंदुलकर आयशा जुल्का ऋतिक रोशन और और सबा आजाद समेत कई मशहूर हस्तियां भी इस फंक्शन का हिस्सा बने थे इस स्टार स्टडेड वेडिंग फंक्शन में बच्चन बहू के ठाट भी देखने लायक रहे.
वेडिंग फंक्शन में ऐश्वर्या ने फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से अनारकली सूट पहना था फ्लोर लेंथ कुर्ते के साथ मैचिंग पजामी और दुपट्टे के साथ ऐश्वर्या ने अपना लुक कंप्लीट किया था ऐश्वर्या के सूट में ओवरऑल मिरर वर्क के साथ 3डी डिटेलिंग की गई थी जो कि काफी कैची लुक में थी इस ए लाइन वेलवेट सूट के साथ ऐश्वर्या ने दुपट्टे को साइड लुक के साथ वेयर किया था खूबसूरत हेयर स्टाइल और डायमंड ज्वेलरी के साथ ऐश्वर्या ने अपने लुक को परफेक्टली कंप्लीट किया था जिसमें वह गजब की खूबसूरत दिख रही थी.
तो वहीं बीवी को परफेक्टली कॉम्प्लीयंट सूट पहना था हालांकि अभिषेक ने लुक को अपने रेड कलर के चश्मे के साथ ब्लिंक टच दिया था जिसमें वह बेहद अट्रैक्टिव लग रहे थे ऐश्वर्या संग कैमरो को पोज देते अभिषेक बेहद हैप्पी मूड में नजर आए इन तमाम तस्वीरों ने साफ कर दिया है कि अभी के रिश्ते में जरा भी खटास नहीं है दोनों एक दूसरे के साथ बेहद खुश है और अपनी चहेती जोड़ी को साथ देख इनके तमाम फैंस भी खुशी जाहिर कर रहे हैं.
