विवेक ओबेरॉय ने 21 साल बाद सलमान खान और ऐश्वर्या राय को जवाब दिया..

सलमान खान का आज दिल फट गया होगा उन्हें खुद से नफरत हो गई होगी जिस विवेक ओबरॉय को डुबाने के लिए उन्होंने पूरे बॉलीवुड को अपने साथ मिला लिया विवेक का करियर बर्बाद करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया आज उसी विवेक ओबरॉय ने सलमान को चारों खाने चित कर दिया है सलमान को ऐसी चोट शायद जिंदगी में कभी नहीं मिली होगी जिस आग में आज सलमान खान जल रहे हैं.

शायद उसकी आंच ऐश्वर्या राय बच्चन तक भी जरूर पहुंची होगी सलमान विवेक और ऐश्वर्या का किस्सा किस हिंदुस्तानी को नहीं पता होगा ऐश्वर्या ने सलमान से रिश्ता तोड़कर विवेक से दिल लगाया और इस वजह से वह सलमान के कट्टर दुश्मन बन गए विवेक का चलता हुआ करियर सलमान की वजह से बर्बाद हो गया सलमान के डर से किसी की हिम्मत नहीं थी कि वह विवेक को फिल्मों में काम दे दे विवेक बहुत गड़गड़ा ए लेकिन किसी को रहम नहीं आया.

लेकिन आज विवेक ने अपनी नेटवर्थ का खुलासा किया तो सुनने वालों के कानों से खून बहने लगा बॉलीवुड से बेइज्जत होकर निकले विवेक ने कुछ साल पहले बिजनेस की दुनिया में कदम रखा इसके बाद आज उनकी तरक्की इतनी ज्यादा हो गई है कि उन्होंने दौलत के मामले में रणबीर कपूर सैफ अली खान और अभिषेक बच्चन जैसे स्टार्स को पीछे छोड़ दिया है वह देश के पांचवें सबसे रईस एक्टर बन गए हैं.

अब बस शाहरुख खान सलमान खान तक रोशन और आमिर खान से पीछे हैं विवेक ओराई की कुल संपत्ति 00 करोड़ पहुंच गई है यह संपत्ति विवेक ने पिछले कुछ सालों में कमाई है जिस स्पीड से विवेक भाग रहे हैं वह जल्द ही सलमान खान को भी पीछे छोड़ देंगे जिनकी संप पत्ति 900 करोड़ है विवेक की कमाई के दो बड़े सोर्स हैं पहला सोर्स रियल स्टेट कंपनी और मेगा एंटरटेनमेंट की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी है.

इसके अलावा वह स्वर्णम यूनिवर्सिटी के भी सह संस्थापक हैं वह एकवा आर्क नाम के 00 करोड़ के रियल एस्टेट प्रोजेक्ट से भी जुड़े हुए हैं यह प्रोजेक्ट संयुक्त अरब अमीरात में चल रहा है सलमान ने विवेक को दबाने की खूब कोशिशें की लेकिन वह इस दबाव में हीरा बनकर निकल आए हैं विवेक ने आज सलमान के मुंह पर करारा तमाचा मारा है.

Leave a Comment