नहीं अलग हो रहे हैं अभिषेक और ऐश्वर्या तलाक की अफवाहों के बीच पार्टी करते आए नजर वायरल हुए बिग बी के बेटे बहू की लेटेस्ट तस्वीरें तो मिट गई हैं आराध्या के मम्मी पापा की दूरियां गौर से देखिए या कहे बार-बार देखिए आखिर बी टाउन से सामने आई इन फोटोस को देखने का इंतजार तो दुनिया भर में मौजूद ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के चाहने वाले ना जाने कब से कर रहे थे अलग-अलग घर में शिफ्ट होने की चर्चा से लेकर अभिषेक का नाम उन्हीं की को एक्ट्रेस निमृत कौर संग जुड़ने और यहां तक कि सात समंदर पार होस्ट हुए एक इवेंट में ऐश्वर्या के आगे उनके पति का सरनेम ना लगने तक हर एक बात ने सिर्फ और सिर्फ यही इशारा किया.
कि बॉलीवुड के पावर कपल एश अभी की 17 साल पुरानी और हैप्पी मैरिड लाइफ में प्रॉब्लम्स खड़ी हो गई हैं और दोनों ने तलाक लेने का मन भी बना लिया है हां वह बात अलग है कि बीते पांच महीनों से चल रही इन मामा अटकलों पर ऐश्वर्या अभिषेक की ओर से कभी भी कोई रिएक्शन नहीं दिया गया बल्कि इस कपल के साथ-साथ बच्चन फैमिली ने भी इस मामले पर पूरी तरह चुप्पी साधे रखी लेकिन अराध्या के मम्मी पापा ने ना सिर्फ अपने तलाक की अटकलों पर पूर्ण विराम लगाया है बल्कि उन ट्रोलर्स को भी करारा जवाब दिया है.
जिन्होंने इन दोनों के रिश्ते को लेकर ना जाने किस-किस तरह की बातें की थी आखिर इन लेटेस्ट फोटोज ने आश अभी के एक साथ होने पर कंफर्म वाली मोहर जो लगा दी दरअसल इंटरनेट वर्ल्ड पर ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की लेटेस्ट तस्वीरें वायरल हुई हैं जो कि फिल्म प्रोड्यूसर अनुरंजन ने शेयर की हैं चर्चा है कि मुंबई के फाइव स्टार होटल सन एंड सैंड में होस्ट हुए एक वेडिंग रिसेप्शन में शामिल होने के लिए ऐश अभी भी पहुंचे थे और यहां शिरकत कर इस जोड़ी ने अपने अलग होने के रूमर्स पर ब्रेक लगा दिया है पिक्चर्स में देखा जा सकता है.
कि ऐश्वर्या सिल्वर वर्क वाले ब्लैक सूट में नजर आई उन्होंने अपने सिग्नेचर रेड लिप कलर और बाल खुले रखकर अपने लुक को पूरा किया था वहीं अभिषेक ब्लैक बंद गले सूट में बीवी के साथ ट्विनिंग करते दिखाई दिए फोटोज में कपल का हैप्पी मूड तो दिखा ही साथ ही साथ ऐश की मम्मी वृंदा राय को भी उनके साथ यहां कैप्चर किया गया था फोटोस में कभी ऐश को सेल्फी लेते हुए देखा गया तो कभी बाकी सितारों के साथ फोटोस का हिस्सा बनते हुए वहीं अभिषेक भी स्माइल करते हुए हर फोटो में पोज देते हुए नजर आए.
तो ऐश्वर्या अभिषेक को यूं साथ में देख फैंस ने भी राहत की सांस ली है आखिर पिछले कई महीनों से हर और सिर्फ यही चर्चा जो हो रही थी कि अभिषेक और ऐश्वर्या बच्चन तलाक लेने वाले हैं और दोनों के रिश्ते में कुछ भी ठीक नहीं है चर्चाएं तो यह तक हो चुकी थी कि ऐश ने अपने ससुराल वाले घर जलसा को भी छोड़ दिया है और वह अपने माइके में शिफ्ट हो गई हैं.
लेकिन ऐश अभी कीन लेटेस्ट तस्वीरों के सामने आने के बाद अब हर किसी को यही लग रहा है कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक है और तलाक की खबरें महज अफवाहें थी हालांकि कई लोग ऐसे भी हैं जो आश अभी को ट्रोल करने में लगे हु कई नेटीजन का यह कहना है कि जब यह दोनों साथ में थे तो अब तक इन अफवाहों को भरने की बजाय खत्म क्यों नहीं किया गया.
