गोविंदा की भांजी सौम्या सेठ जी रही है आलीशान जिंदगी पहली शादी में मिला था खूब दर्द विदेश में रूममेट से की दूसरी शादी बेटे आयडल के साथ कर रही हैं मौज इस सुपरस्टार की भांजी सात समुंदर पार जी रही है आलीशान जिंदगी कभी थी छोटे पर्दे की हिती अब विदेश में पति और बेटे संग कर रही हैं मौज जी हां हम यहां बात कर रहे हैं सुपरस्टार गोविंदा की भांजी सौम्या सेठ की देखा जाए तो फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में गोविंदा की कई सारी भांजयांग हैं लेकिन इनमें से कोई भी एक्टिंग में लंबा नहीं टिक सकी जनता के दिल दिमाग पर कुछ खासा जगह भी नहीं बना पाई.
फिर चाहे वह रागिनी खन्ना हो आरती सिंह हो या फिर सौम्या सेठ इन तीनों ने ही छोटे बर्दे पर काम किया रागिनी खन्ना और सौम्या तो टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में शुबन रही पर आज दोनों ही गायब हैं तो आज हम आपको बताएंगे सुपरस्टार गोविंदा की भांजी किस तरह से सात समुंदर पार आलीशान जिंदगी जी रही हैं सौम्या ट अब विदेश में पति और बेटे आयरन के साथ अपनी बेस्ट और लग्जरी लाइफ जी रही हैं सौम्या सेठ गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की चचेरी बहन लगती हैं वे कृष्णा और आरती के चाचा की बेटी है बता दें सौम्या ने अपनी जिंदगी में काफी दुख झेला है.
पर विदेश जाकर उन्हें अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने का मौका मिला और दूसरी शादी भी की सौम्या ने पहली शादी एक्टर अरुण कपूर से की थी पर इसमें उन्हें काफी टॉर्चर सहा और शादी के 2 साल बाद ही उन्होंने अरुण से तलाक ले लिया अरुण से शादी के बाद ही सौम्या खुश नहीं थी साथ ही शादी के बाद से ही एक्टिंग करियर को अलविदा भी कहना पड़ा था अरुण कपूर शादी के बाद सोमे को ना सिर्फ टॉर्चर करते थे.
बल्कि एक्ट्रेस के साथ मारपीट भी किया करते थे मारपीट का सिलसिला इस कदर बढ़ गया था कि सौम्या को तलाक का फैसला लेना ही पड़ा और तो और अमेरिका के एक सेफ गेस्ट हाउस में भी रहना पड़ा यह वह जगह थी जहां घरेलू हिंसा की पीड़ित महिलाओं को रखा जाता था सौम्या और अरुण का तलाक हो गया उस वक्त तक सौम्या एक बेटे की मां बन चुकी थी और तरा के बाद उन्हें बेटे आयडल की जॉइंट कस्टडी मिली अमेरिका में अपने बेटे के साथ रहते हुए सौम्या की मुलाकात हुई.
शुभम चहाड़े रूममेट बने दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे सौम्या और शुभम के बीच प्यार हुआ और दोनों ने साल 2023 में शादी की और दोनों फिलहाल अपनी मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं और अमेरिका में ही साथ रह रहे हैं सोम मैं फिलहाल वर्जीनिया में रियल स्टेट एजेंट हैं और उनके पति शुभम भी वर्जीनिया में ही आर्किटेक्ट डिजाइनर के रूप में सेटल हैं.
