टीवी की फेमस एक्ट्रेस रूपाली गांगुली को लेकर बड़ी खबर आई है रूपाली अपनी सौतेली बेटी के खिलाफ हाई कोर्ट चली गई हैं यह कोई सीरियल की कहानी नहीं है बल्कि सच में ऐसा हुआ है रूपाली ने अपने पति अश्विनी वर्मा से पैदा हुई बेटी ईशा वर्मा पर 50 करोड़ की मानहानि का केस ठोक दिया है रूपाली पर उनकी सौतेली बेटी ईशा ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं ईशा ने कहा कि रूपाली ने उनसे उनके पिता को छीन लिया ईशा ने दावा किया.
कि उनके पिता के साथ पहले से ही रूपाली का अफेयर था उन्होंने रूपाली के बेटे को भी इस मामले में घसीटते हुए उसे नाजायज औलाद का टैग दे दिया यह बात रूपाली बर्दाश्त नहीं कर पाई उन्होंने पब्लिक में तो कुछ नहीं कहा लेकिन हाई कोर्ट जाकर सौतेली बेटी के खिलाफ 50 करोड़ की मानहानि का केस ठोक दिया रुपाली के वकील ने मीडिया से कहा कि कोई भी एक्ट्रेस के खिलाफ सोशल मीडिया पर ऐसी बातें कहेगा तो उसे नतीजे भुगतने होंगे रूपाली गांगुली अश्विनी वर्मा की तीसरी पत्नी है अश्विनी ने रूपाली से पहले दो.
और शादियां की उनकी पहली शादी बहुत प्राइवेट थी जिसके बारे में मीडिया में कोई जानकारी नहीं है ना ही उनकी पहली पत्नी का कुछ अता पता है अश्विनी ने दूसरी शादी सपना वर्मा से की जो एक मॉडल थी दोनों साल 1997 में शादी के बंधन में बने थे इस शादी से उन्हें दो बेटियां हुई जो न्यूयॉर्क में रहती हैं साल 2008 में दोनों का तलाक हो गया इसके बाद साल 2013 में रूपाली ने अश्विनी से शादी की अब इस शादी से दोनों का एक बेटा है फिलहाल रूपाली के इस कदम से लोग हैरान रह गए हैं वेल आप क्या कहेंगे इस पर अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए.
