फिल्म इंडस्ट्री में आज बहुत बड़ा गजब हो गया है पूरे 24 सालों बाद वह हीरोइन सपनों के शहर लौटी है जिसकी एक झलक पर पूरा देश सब कुछ लुटाने को तैयार था बॉलीवुड का एक-एक हीरो उसके प्यार के लिए तरसता था जी हां 90स की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी 25 सालों बाद भारत लौटी हैं भारत पहुंचते ही ममता ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनकी आंखों से आंसू झलक आए हैं ममता ने कहा कि उन्होंने जैसे ही भारत की धरती पर अपने पांव रखे उनका दिल भराया.
ममता इतने सालों से केनिया में रह रही थी वो इसलिए मुंबई लौट पाई है क्योंकि हाल ही में उ वोट से जीत मिली है ममता का नाम 000 करोड़ के ड्रग्स तस्करी मामले के जांच के घेरे में था लेकिन हाल ही में बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस मामले में उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द कर दिया ड्रग्स केस से पहले ममता का नाम गैंगस्टर छोटा राजन और अंडरवर्ल्ड ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी से भी जोड़ा गया था कहा गया कि ममता ने दुबई में विक्की से शादी कर ली है.
हालांकि ममता ने इन सभी आरोपों को हमेशा खारिज किया इन कंट्रोवर्सीज ने उनके करियर को पूरी तरह से तबाह कर दिया ममता इन आरोपों से इतना तंग आ गई थी कि वह साथ भी बन गई थी ममता आखिरी बार फिल्म चाइना गेट में नजर आई थी जो साल 1998 में रिलीज हुई थी ममता 90 की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस रही हैं कहा जाता है कि उनकी सक्सेस से माधुरी करिश्मा और रवीना जैसी एक्ट्रेसेस चलती थी.
हर हीरो उनके साथ काम करने को बेताब रहता था ममता के घर के बाहर प्रोड्यूसर्स की लाइन लगा करती थी लेकिन फिर वक्त ने करवट बदली और ममता इस हाल में पहुंच गई 25 सालों बाद ममता के लौटते ही उनके फैंस बाहें खोलकर उन का स्वागत कर रहे हैं अब देखते हैं कि बॉलीवुड ममता को इतने सालों बाद अपनाता है या नहीं वेल आप क्या कहेंगे इस पर अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए.