कंगना रनौत ने की विक्रांत मैसी की तारीफ, कभी सरेआम हुई थी लड़ाई..

बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मेसी ने एक्टिंग से ब्रेक लेने की अनाउंसमेंट की इसके बाद सब हैरान रह गए इसी बीच इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली खबर आई वह है कंगना रनौत का स्टेटमेंट जो उन्होंने विक्रांत को लेकर दिया है दिल्ली में 10 साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग रखी गई जिसमें पीएम मोदी के साथ राजनीति के बड़े-बड़े दिग्गज मौजूद रहे इस दौरान कंगना रनौत भी मौजूद रही विक्रांत के साथ कभी सरेआम झगड़े को लेकर कंगना ने अब कुछ ऐसा कह दिया है कि सबके होश उड़ गए कंगना ने विक्रांत को कोकरेज कहा था दोनों एक्ट्रेस की कभी नहीं बनी.

लेकिन अब कंगना रनौत ने विक्रांत को लेकर काफी चौकाने वाला बयान दिया है एक्ट्रेस ने क्या कहा है सुनिए देखिए ये फिल्म जो है बहुत ही इंपॉर्टेंट फिल्म है और आप सब अपने परिवार के साथ जाके देखिए क्योंकि एक हमारे हमारे देश का जो इतिहास है और कैसे ये जो हमारी जो पहले की सरकार रह चुकी है कांग्रेस की सरकार रह चुकी है और किस तरह से जो है वो तथ्यों को छुपाया गया और एक दूसरे के साथ में मिलके किस तरह से जो लोग की जान गई उनकी जो है एक तरह से उन चिताओं की आग पे जिसे कहते हैं राजनीतिक रोटियां सेकी गई तो यह सब देखने को मिलता दुख होता है.

और आज आज हमें अच्छा लगता है कि कलाकारों को इतना यह फ्रीडम है कि वो जो चाहे वो फिल्म बना सकते हैं धन वीडियो में आपने देखा कि कैसे कंगना रनौत विक्रांत की तारीफ करती हुई नजर आ रही है लेकिन एक वक्त था जब दोनों की फाइट सबके सामने थी पहले की बात है जब यामी गौतम ने अपने शादी की तस्वीरें शेयर की थी और विक्रांत मेसी ने मजाकी अंदाज में उनकी टांग खींची.

और उन्होंने कहा कि राधे मां की तरह शुद्ध और पवित्र विक्रांत का ये कमेंट कंगना रनौत को पसंद नहीं आया कंगना हिमाचल से हैं और यामी भी उन्होंने विक्रांत के कमेंट का जवाब दिया और उन्हें कॉकरोच कहा कंगना ने लिखा कहां से निकला ये कॉकरोच लाओ मेरी चप्पल कंगना का ये कमेंट खूब वायरल हुआ इस पर विवाद हुए लेकिन अब कंगना ने विक्रांत की खूब तारीफ की है वैसे इस खबर पर आपका क्या कहना है हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं.

Leave a Comment