सुर्ख लाल जोड़ा पहन फिर दुल्हन बनी ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा राय..

मांग में टीका नाक में नथ गले में भारी भरकम चोकर हार और यह सो श्रृंगार ऐश्वर्या की ब्लॉगर भाभी श्रीमा फिर बनी दुल्हनियां सुर्ख लाल जोड़ा और भारी भरकम कहनों में खूब सजी श्री मां दुल्हन बन श्री मां ने दिखाई एक से बढ़कर एक अदाएं ऐश्वर्या की भाभी की खूबसूरती देख फैंस भी भरने लगे आह जी हां जहां एक तरफ बच्चन बहू ऐश्वर्य राय अपनी 17 साल की शादी टूटने की खबरों के चलते सुर्खियों में छाई हैं तो वहीं इसी बीच ऐश्वर्या की भाभी श्री मां राय की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं जिसमें श्रीमा सुर्ख लाल जोड़े में सजी दुल्हन बनी नजर आ रही है.

गोल्ड और पर्ल की हैवी ज्वेलरी उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही हैं दुल्हन बनकर श्री मां कैमरों के सामने अपनी एक से बढ़कर एक अदाएं भी दिखा र रही हैं दुल्हन बनी श्रीमा राय की यह सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर यूजर्स का अटेंशन भी खूब ग्रैब कर रही हैं अब अगर आप यह सोच रहे हैं कि ननद की शादी टूटने की खबरों के बीच श्रीमा अपनी और आदित्य राय की शादी को रिन्यू करने जा रही हैं जिसके लिए ही उन्होंने दुल्हन की तरह दोबारा सोहा श्रृंगार किया है तो फिर आप गलत हैं दरअसल श्रीमा ने यह दुलहनया अवतार अपने लेटेस्ट वीडियो के लिए लिया है जिसके जरिए वह न्यू ब्राइड्स को को कैमरे के सामने परफेक्ट पोज देने के लिए टिप्स दे रही हैं.

जैसा कि सब जानते हैं कि श्रीमा राय कभी वेल्थ मैनेजमेंट में बैंकर हुआ करती थी लेकिन अब श्रीमा कंटेंट क्रिएटर और ब्लॉगर बन गई है जो कि अपने अलग-अलग वीडियोस के जरिए लोगों को हेल्दी लाइफ स्टाइल से लेकर सेल्फ केयर और ब्यूटी तक के टिप्स देती हैं अपने शॉर्ट वीडियोस के जरिए श्रीमा लोगों के अटेंशन भी खूब ग्रैब करती हैं और इस बार श्रीमा अपनी इन तस्वीरों की वजह से चर्चा में आई हैं में वो दुल्हन की तरह सजक न्यू ब्राइड्स को यह टिप्स दे रही हैं कि कैमरे के सामने उन्हें नजाकत के साथ कैसे पोज देने हैं इन तस्वीरों में श्रीमा के दुल्हनिया लुक और उनकी खूबसूरती की जमकर तारीफ हो रही है.

श्रीमा ने गोल्ड टोन वाली मोतियों की ज्वेलरी पहनी है हैवी मांग टीका मैचिंग ईयररिंग्स गले में चोकर हार और नाक में नथ पहने दुल्हन बनी श्री मां गजब की खूबसूरत दिख रही हैं तो श्रीमा का यह लुक देख सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि वह आज भी उतनी ही खूबसूरत दिखती हैं जब वह 20 साल पहले असल में दुल्हन बनी थी आपको बता दें कि श्रीमा और आदित्य राय ने 1 साल तक डेट करने के बाद 23 मई 2004 को शादी की थी दोनों की शादी को 20 साल से ज्यादा का वक्त बीत गया है.

भाई भाभी की शादी में ऐश्वर्या ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था हालांकि बीते दिनों श्रीमा को अपनी ननद ऐश्वर्या राय के साथ कोल्ड वॉर की खबरों के चलते काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी कहा जाता है कि ऐश्वर्या और श्रीमा के रिश्ते खास अच्छे नहीं हैं जिसके चलते श्रीमा को अक्सर सोशल मीडिया पर नेटजंस के ताने सुनने पड़ते हैं तो वहीं बीते दिनों श्रीमा ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब भी दिया था.

Leave a Comment