आराध्या के 13वें जन्मदिन को भूल गए पापा अभिषेक? इकलौती पोती का बर्थडे गए भूल..

13 साल की हुई बच्चन की लाडली आराध्या किसी को याद नहीं रहा ऐश्वर्या की बेटी का जन्मदिन मम्मी ने नहीं किया पोस्ट तो पापा अभिषेक और दादा अमिताब ने भी नहीं दी सोशल मीडिया पर बधाई तो लोगों ने पूछा क्या वाकई अलग हो गई है बच्चन फैमिली 16 नवंबर का दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए हर मायने में बेहद खास होता है आखिर इस दिन ऐश की इकलौती और राजकुमारी जैसी बेटिया ध्या का जन्मदिन जो होता है इस साल ऐश्वर्या और अभिषेक की प्रिंसेस पूरे 13 साल की हो गई हैं.

तो जितना खास यह दिन था उतना ही फीका इसका सेलिब्रेशन भी रहा आखिर इस साल बच्चन परिवार में से किसी ने भी आराध्या को जन्मदिन की बधाई सोशल मीडिया पर जो नहीं दी जी हां 13वें जन्मदिन पर आराध्या की वर्सटाइल मम्मी ऐश्वर्या राय ने भी उनके लिए कोई पोस्ट शेयर नहीं किया जैसा कि वह हर साल किया करती थी पिछले साल भी ऐश ने आराध्या के साथ क्यूट पिक्चर्स पोस्ट कर उन्हें बधाई दी थी.

लेकिन इस साल बेटी के बर्थडे के एक दिन बाद तक ऐश्वर्या का नहीं किया गया तो फैंस की इन उम्मीदों पर पानी भी फिर गया पिछले साल जहां अभिषेक ने बेटी को अपने प्रिंसेस बताते हुए उन्हें बर्थडे की विश दी थी तो इस साल अभिषेक ने बेटी के लिए ऐसा कुछ भी नहीं किया और ठीक ऐसा ही सूनापन आराध्या के दादा और बिगबी अमिताभ बच्चन के सभी सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी दिखाई दिया पोती के जन्मदिन पर अमिताभ की ओर से कोई भी बधाई सोशल मीडिया पर नहीं आई जिसने एक बार फिर लोगों को कयास लगाने पर मजबूर कर दिया है.

कि बच्चन परिवार में कुछ भी ठीक नहीं है तभी तो इंटरनेट यूजर्स के बीच चर्चा भी छिड़ गई है एक शख्स ने कहा है बेचारी बच्ची उसका जन्मदिन भी भूल गए तो एक यूजर ने लिखा आराध्या को भी बच्चन ने अलग कर दिया है एक शख्स ने अभिषेक से सवाल किया आप अपनी फिल्म प्रमोट करने के लिए पोस्ट कर सकते हैं बेटी के लिए नहीं एक अन्य यूजर का कहना रहा इसलिए ऐश्वर्या बेटी को लेकर जलसा से चली गई ना लोगों के रिएक्शन देख साफ जाहिर है.

कि वह इस बात से काफी डि पॉइंट हुए हैं कई लोग तो सोशल मीडिया पर अमिताभ और आराध्या के पापा अभिषेक की आलोचना भी कर रहे हैं आखिर आराध्या की मोस्ट स्पेशल डे पर उन्हें फैमिली के किसी भी मेंबर की विश जो सोशल मीडिया पर नहीं मिली है आपको बता दें कि आराध्या अक्सर अपनी मां ऐश्वर्या के प्रोटेक्टिव अंदाज को लेकर चर्चा में पनी रहती हैं ऐश्वर्या जहां भी जाती हैं आराध्या उनके साथ होती हैं.

हालांकि लोग बाप बेटी की बॉन्डिंग को लेकर भी सवाल करते हैं क्योंकि पिछले कुछ समय से आराध्या अपने अपने पिता के साथ नजर नहीं आई हैं गौरतलब है कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादीशुदा लाइफ में आए तनाव की चर्चा इन दिनों जोरों पर है ऐसी अफवाह हैं कि दोनों जल्द ही तलाक ले सकते हैं हालांकि इस बारे में अब तक बच्चन परिवार में से किसी ने भी कुछ नहीं कहा है.

Leave a Comment