बिग बॉस ओटी 3 की सना सुल्तान ने मोहम्मद वाजिद से शादी कर ली है जी हां जब उन्होंने अपनी सगाई की घोषणा की तो उनके फैंस चौक गए उनके चाहने वाले दंग रह गए जब उन्होंने अपने निकाह की तस्वीरें पोस्ट की लेकिन अपने पति का चेहरा नहीं दिखाया इस कपल ने 4 नवंबर 20224 को मदीना में शादी की और अपना पहला उमराह भी पूरा किया सना ने अपने फैंस को अब अपने उमराह की झलक दिखाई है.
लेकिन आखिर इस पर फैंस कैसे रिएक्ट कर रहे हैं चलिए आज की वीडियो में जानते हैं नमस्कार मैं हूं आप सभी के साथ कृतिका और आप देख रहे हैं बोल्ड स्काय जब सना सुल्तान के फैंस को पता चला कि उन्होंने शादी कर ली है तो उन्होंने उन पर खूब प्यार लुटाया 9 नवंबर को उन्होंने सऊदी अरब के मक्का में अपने प्यारे मोहम्मद वाजिद के साथ अपना पहला उमरा पूरा करने की एक तस्वीर पोस्ट करके इंटरनेट पर तहल का मचा दिया दरअसल सना ने गुलाबी और सफेद रंग का बुर्का पहना हुआ था.
जबकि बैकग्राउंड में कब्बा पत्थर नजर आ रहा था और कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने यहीं पर अपना निकाह किया है सना के पति सफेद कपड़ों में नजर आए और यह जोड़ी एक साथ बेहद खूबसूरत लग रही थी उन्होंने फोटो को कैप्शन दिया मेरे वाजिद जी के साथ पहला उमरा जीवन में एक दाता बनने के लिए इस जगह से आशीर्वाद ले रही हूं सना के पास मोहम्मद वाजिद का चेहरा दिखाने का अनोखा आईडिया था.
उन्होंने अपने पति और उनके चेहरे को काफी समय तक छुपा कर रखा था वैसे आपको बता दें कि सना के पति फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं है उन्होंने एक क्लिप पोस्ट की जिसमें दोनों को अपनी शादी के दस्तावेजों पर साइन करते हुए भी देखा गया और वीडियो में कबूल है कहकर उनकी आंखों में आंसू आ गए लेकिन इस पर फैंस के रिएक्शन की बात कर ली जाए तो एक ने लिखा वट किया यह कोई फोटो शूट है कि अच्छे लोकेशन पे जाओ एंड क्लिक अस पैक और और मुकद्दस मोखम को वन्यू बना रखा है जाहिल ने और पोस्ट चेक करो जस्ट शीम ऑन देम एक का कहना है फुल मेकअप विद लॉन्ग नेल्स उमरा नहीं आता है.
बाय द वे वही नैना खान नाम के यूजर का कहना है सब सही है सना बहन लेकिन अल्लाह की जगह में तो मेकअप मत करो भाई एक ने लिखा मेकअप और नेल्स इन उमरा वही एक और दूसरे यूजर ने लिखा सब ठीक है बहन पर नेल्स तो अब छोटे रखो और मेकअप भी करने के टाइम बाकी टाइम कितना भी लगा के रखो यानी कि देखा जाए तो फैंस सना को उनके मेकअप और नेल्स के लिए जहां पर वो उन्होंने यह शादी की है.
उसके लिए ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं बहरहाल इन तस्वीरों को देखने के बाद आपका क्या कुछ कहना है आप भी हमें कमेंट करके बता सकते हैं फिलहाल आज के लिए इस वीडियो में इतना ही और भी ऐसी स्टोरीज को देखने के लिए आप जुड़े रहिए हमारे साथ तब तक के लिए.