बोनी कपूर एक साथ तीनों बेटियों की करेंगे शादी, जान्हवी-अंशुला-ख़ुशी ने ढ़ूंढ़ लिये दूल्हे!..

खुशी कपूर के बर्थडे बैश में शामिल हुए रूमेट बॉयफ्रेंड वि दंग रेना पापा बोनी कपूर के साथ भी दिखी वेदांग की नजदीकियां नकली बेबी बम दिखाकर री ने किस बात की तरफ किया इशारा क्या बोनी की अंगना में जल्द ही बजने वाली है बेटी की शादी की शहनाइयां क्या जानवी खुशी अंशुला के एक साथ तीनों बेटियों के हाथ पीले करने की तैयारी में जुट गए हैं पापा बोनी खुशी का पूर के बर्डे बैश की इनसाइड तस्वीरें देख सोशल मीडिया पर जोरों शोरों से छिड़ी है.

चर्चा आखिर इन तस्वीरों में एक साथ एक ही छत के नीचे पार्टी करते दिखे हैं खुशी बोनी और वेदांग रना वही वेदांग जिनके साथ लंबे वक्त से खुशी की सीक्रेट डेटिंग के चर्चे गॉसिप्स के गलियारों में चर्चा बटो रहे हैं तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि वेदांग ना सिर्फ खुशी बल्कि उनके पापा बोनी कपूर के साथ भी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं और यहां इस वीडियो में तो वेदांग परफेक्ट बॉयफ्रेंड ड्यूटी निभाते हुए नजर आए जहां केक कट करती खुशी के बालों को विदान यूं बचाते दिखे अब खुशी के इस इंटीमेट बर्थडे बैश की तस्वीरें और वीडियोस देख तो नेटजंस बोनी की छोटी बेटी का रिश्ता फिक्स समझ रहे हैं.

तो वहीं कहीं कुछ यूजर्स ने तो यह तक कह दिया है कि बोनी की तीनों बेटियों ने अपने लिए परफेक्ट जीवन साथी भी ढूंढ लिया है ऐसे में हो सकता है कि बोनी अपनी तीनों बेटियों की विदाई एक साथ ही कर द आपको बता दें कि बोनी की तीनों बेटियां अंशुला जानवी और खुशी अपनी डेटिंग की खबरों के चलते आए दिन सुर्खियां बटोर रहती हैं बोनी कपूर की बड़ी बेटी अंशुला कपूर लंबे वर्क से स्क्रीन राइटर रोहन ठक्कर को डेट कर रही हैं 33 साल की हो चुकी.

अंशुला ने कभी भी रोहन के साथ अपने रिश्ते को नहीं छुपाया है रोहन के साथ वो अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं जिनमें उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री भी सभी का ध्यान बचोर है तो वहीं बोनी और श्रीदेवी की बड़ी बेटी जानवी कपूर शिखर पहाड़िया को डेट कर रही है लंबे वक्त तक सीक्रेट डेटिंग करने के बाद जानवी भी शिखर के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर चुकी हैं गले में शिखर के नाम का पेंडेंट पहनकर घूमने वाली जानवी ने इस साल की दिवाली भी अपने प्यारे शिखू के साथ ही मनाई थी.

तो वहीं शिखर की मॉम स्मृति शिंदे के साथ भी जानवी का अच्छा बॉन्ड दिखता है माना जा रहा है कि बोनी की बेटी जानवी राजनीतिक घराने की बहू बनेगी क्योंकि शिखर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम सुशील कुमार शिंदे के नाती हैं तो ऐसा भी माना जाने लगा है कि खुशी बिजनेसमैन फैमिली की बहू बनेगी द आर्चीज से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले विदान एक नामी बिजनेसमैन की बेटे हैं विदान एक्टर के अलावा सिंगर और मॉडल भी हैं हालांकि खुशी ने अभी तक विदान के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है लेकिन कई मौकों पर कैमरे की निगाहों में इनके दिलों की नजदीकियां कैद हो चुकी है.

Leave a Comment