दीपिका पादुकोण के बाद ‘मधुबाला’ फेम एक्ट्रेस दृष्टि धामी (Drashti Dhami) ने डिलीवरी के 14वें दिन बेटी की पहली फोटो शेयर की है. एक्ट्रेस बेटी को लिए हुए दिखीं और खूब लाड प्यार करती नजर आईं. वहीं इस फोटो में न्यूली डैड नीरज खेमका भी काफी खुश नजर आए. इस खूबसूरत फोटो को एक्ट्रेस ने जैसे ही शेयर किया तो वो मिनटों में वायरल हो गई.
दृष्टि धामी ने 22 अक्टूबर को बेटी को जन्म दिया था. जिसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी. वहीं अब एक्ट्रेस ने दिवाली की बधाई फैंस को दी और साथ में एक बेबी की फोटो शेयर कर फैंस को सरप्राइज भी दिया. एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा- ‘पार्टीज की वजह से थोड़ा लेट हो गई. आप सभी को हमारी तरफ से हैप्पी दिवाली.’ एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर सेलेब्ल उन्हें बधाई देने लगे.
विक्रांत मैसी ने पोस्ट किया- ‘बहुत बहुत शुभकामनाएं आपके खूबसूरत परिवार को. हमेशा खुश रहो.’ करण ग्रोवर ने लिखा- ‘बधाई हो मॉमी डैडी.’ कृतिका कामरा ने लिखा- ‘ढेर सारा प्यार मॉमी, डैडी और बेबी को. हैप्पी दिवाली.’ वहीं जेनिफर ने हॉर्ट वाला ‘आइकन शेयर किया.’ खास बात है कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंसी के दौरान भी लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहीं. इतना ही नहीं कई वीडियो और फोटोज भी शेयर करती रहीं.
दृष्टि धामी ने 21 फरवरी, 2015 को बिजनेसमैन नीरज खेमका से शादी की थी. यानी कि एक्ट्रेस शादी के 9 साल बाद मां बनीं. इन दोनों ने हिंदू रिवाज से पारंपरिक रीति-रिवाजों से सात फेरे लिए. दृष्टि ने अपने करियर की शुरुआत ‘दिल मिल गए’ सीरियल से की थी. इसके बाद ‘गीत’, ‘मधुबाला’, ‘मिशन सपने’, ‘एक था राजा और एक थी रानी’ और ‘परदेस में है मेरा दिल’ जैसे शोज में दिखीं. इन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी ‘मधुबाला’ सीरियल से मिली थी.