सुनाक्षी शना और जाहिर इकबाल की शादी को 3 महीने पूरे हो चुके हैं और इस दौरान सोशल मीडिया पर सुनाक्षी शना ने अपने पति जाहिर के साथ कई सारी तस्वीरें पोस्ट कर अपने प्यार का इजहार भी किया हालांकि शादी के न महीने बीच जाने के बाद एक वीडियो भी काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिस वायरल वीडियो में सुनाक्षी फूट फूट कर रोती हुई नजर आ रही है अब जैसे कि आप सभी जानते हैं कि आज से न महीने पहले शत्रुगन सिन्हा की बेटी सुनाक्षी सिन्हा ने अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड जर पाल सघ शादी की थी.
इस शादी में पिता शत्रुघन और मां पूनम सिन्हा ना चाहते हुए हिस्सा बनती है लेकिन परिवार के खिलाफ जाकर सुनाक्षी सिन्हा मुस्लिम परिवार से आने वाले जहर इकबाल से कोर्ट मैरिज करती हैं सुनाक्षी का परिवार इस शादी के खिलाफ था व बिल्कुल भी नहीं चाहते थे कि सुनाक्षी जहर से शादी करें पर बेटी के प्यार के आगे पिता शत्रु वं सिन्हा को अपने घुटने टेकने पड़े और वह जबरदस्ती शादी में शामिल हुए लेकिन अब शादी के इतने लंबे अरसे बीत जाने के बाद सुनाक्षी का दर्द भी बहर है शादी हिंदू रीति रिवाज से ना होने पर सुनाक्षी की आंखों से निकले आंसू उन के दर्द को साफ तौर पर बया कर रहे हैं.
सुनाक्षी अपनी शादी का एक किस्सा सोचकर फूट फूट कर रोई है इस वीडियो को देखकर उनके फैंस की भी आंखों में पानी आ गया आइए चलिए जानते हैं कि क्या था इस वीडियो में अब होता य है कि सुनाक्षी अक्सर अपनी और पति जहर इ बाल की फोटो instagram’s बेस्ट डांसर में पहुंचे थे शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया जिसमें सुनाक्षी और जहीर साथ में स्टेज पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं लेकिन इसी कड़ी में शो की कंटेस्टर ईसानी ने अपनी परफॉर्मेंस दी जिसमें एक बेटी की शादी को लेकर विदाई तक का सफर दिखाया गया था.
इशानी का परफॉर्मेंस देकर सुनाक्षी सिना को अपनी विदाई याद आई और अपनी मां पूनम सिन्हा को याद करके वो रोने लगे उन्होंने कंटेस्टर की तारीफ में लिखा बहुत ही अच्छा परफॉर्मेंस था अब ऐसे में सुनाक्षी को रोते देख सोशल मीडिया पर यूजर्स अलग-अलग कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं यही बड़ी वजह है कि सोनाक्षी की इस शादी को लेकर लोगों का कहना है कि सोनाक्षी से बहुत बड़ी गलती हुई है हालांकि एक अन्य यूजर इस पर कमेंट करते हुए लिखते हैं.
क्या आपको सच में विदाई देखकर रोना आ गया सोचिए आपके माता-पिता अपनी इकलौती बेटी की शादी की कोई रसम भी सही से नहीं कर पाए एक अनयूज लिखता है कि सुनाक्षी तुमने मुस्लिम लड़के से शादी कर हिंदू विती रिवाज नहीं माने इसी के साथ ही एक अन्य यूजर लिखता है अब आप रो रही हैं अगर अपनी शादी अपने माता-पिता की मर्जी से करती तो ऐसा नहीं होता तो ऐसे में दोस्तों आप भी समझ सकते हैं कि सोनाक्षी के इस वायरल वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं.
इसके साथ ही हम आपको इस बात की भी जानकारी देना चाहेंगे कि सोनाक्षी शिन्हा की इस शादी से उनके छोटे भाई लव सना बहुत ज्यादा नाराज हो गए थे इतने नहीं वो शादी का हिस्सा भी नहीं बनते हैं तो वहीं दूसरी ओर में आकर सुनाक्षी सेना अपने दोनों भाइयों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार भी नहीं बनाते रक्षाबंधन के दिन दोनों भाइयों की कलाइयां सनी रहती है और इस बात को भी लेकर खूब विवाद भी रहता है सुनाक्षी सिना की मां और उनके छोटे भाई लव सिन्हा उन्हें.