दीपिका की बेटी से देर रात मिलने आए शाहरुख खान…

दीपिका की नन्नी राजकुमारी से मिले किंग खान देर रात एच एन reliance1 दीपिका पादुकोन और एक्टर रणवीर सिंह अब पैरेंट्स क्लब में शामिल हो गए हैं गणेश चतुर्थी के अगले ही दिन दीप पीर के घर में नन्नी राजकुमारी की किलकारियां गूंजी हैं मुंबई के एचएन रिलायस हॉस्पिटल में दीपिका ने अपनी बेबी गर्ल को जन्म दिया तो मुकेश अंबानी से लेकर दीपिका के घरवाले तक उनसे और उनकी राजकुमारी से मिलने के लिए लगातार अस्पताल पहुंच रहे हैं तो अब दीपिका के सबसे पसंदीदा कोस्टार और बी टाउन के किंग शाहरुख खान ने भी की है.

एक्ट्रेस के लिटिल प्रिंसेस से एक खास मुलाकात जी हां बीती रात गुरुवार को ही बॉलीवुड के जवान शाहरुख खान को अपने शाही काफ ले में एच एन रिलायस हॉस्पिटल पहुंचते हुए देखा गया इसकी झलक को e24 ने भी अपने कैमरे में कैद किया अपनी 10 करोड़ की सुपर रॉयल रोल्स रॉय कार में शाहरुख हॉस्पिटल आए थे हां बस उनके चेहरे के दीदार इस मौके पर किसी को नहीं हो पाए क्योंकि वह हाई सिक्योरिटी में हॉस्पिटल पहुंचे थे तो उनकी कार के शीशे भी पूरी तरह बंद थे वहीं शाहरुख सीधा अस्पताल के अंदर ही गाड़ी से उतरे थे.

हॉस्पिटल से मिली कुछ इनसाइड रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख ने अस्पताल में दीपिका से मुलाकात की उनकी राजकुमारी का हालचाल भी जाना साथ ही उसे अपना प्यार और आशीर्वाद भी दिया आपको बता दें कि शाहरुख से पहले मुकेश अंबानी भी दीपिका और उनकी बिटिया से मिलने गए थे वहीं दीपवीर की बेटी के जन्म के बाद उनके करीबियों का मिलना जुलना लगातार जारी है दूसरी तरफ एक और बड़ी ही खास जानकारी भी सामने आई है जिसके मुताबिक आज शुक्रवार को ही दीपिका अस्पताल से डिस्चार्ज हो सकती हैं.

चर्चा है कि डिलीवरी के पाच दिन बाद दीपिका को छुट्टी मिलने वाली है और आज मालक्ष्मी के शुभ दिन पर दीपिका और रणवीर अपनी लाडली को लेकर घर पहुंच सकते हैं हालांकि अभी इसकी कोई कन्फर्मेशन सामने नहीं आई है तो अपनी राजकुमारी के घर में स्वागत के लिए डैडी रणवीर ने कुछ बेहद खास तैयारियां भी की है सोर्सेस की माने तो रणवीर अपने घर की दोनों लक्ष्मि हों का वेलकम करने के लिए इंतजार नहीं कर पा रहे हैं उन्होंने बीवी और बेटी के वेलकम की ग्रैंड तैयारियां की हैं उन्होंने पपराजी को भी इंस्ट्रक्शंस दे दिए हैं कि वह उन्हें फॉलो ना करें.

क्योंकि वह भी बाकी सिलिप्स की तरह नो फोटो पॉलिसी को ही फॉलो करने वाले हैं जाहिर है कि रणवीर ने अपनी बीवी और बेटी का ग्रैंड वेलकम करने की प्लानिंग की है गौरतलब है कि दीपिका पादुकोन और रणवीर सिंह ने 8 सितंबर को अपने पहले बच्चे के रूप में बेटी का वेलकम किया शादी के 6 साल बाद कपल के घर में लक्ष्मी का आगमन हुआ है इस कपल ने खुद भी एक पोस्ट शेयर कर यह खुशखबरी सबके साथ-साथ की थी तो बेटी के जन्म के बाद दीपिक और रणवीर ने कुछ समय का ब्रेक लिया है दोनों अभी अपना पूरा ध्यान बेबी गर्ल पर लगाना चाहते हैं और पूरा समय सिर्फ उसके साथ ही बिताना चाहते हैं.

Leave a Comment