सलमान खान ने उतारी गणपति की आरती पूरी श्रद्धा के साथ की बप्पा की आराधना सलीम और सलमा खान भी गणेश देवा की भक्ति में मगन दिखे नई बहुरानी शूरा ने पहली बार ससुराल वालों संग मनाया गणेश उत्सव अलवीरा ने पति अतुल संग की गौरी पुत्र की पूजा सोहेल ने भी बेटे संग उतारी आरती सोनाक्षी जहीर भी हुए पूजा में शामिल पति और बच्चों संग अर्पिता ने विघ्नहर्ता को किया नमन बॉलीवुड में सलमान खान के परिवार का गणपति उत्सव बहुत मशहूर है खान खानदान ने हर साल की तरह इस बार भी धूमधाम से किया बप्पा को वेलकम पूरा परिवार एकजुट होकर गौरी पुत्र गणेश की पूजा अर्चना करता दिखा गणेश देवा के स्वागत में खान खानदान जुटा और सबने विधि विधान के साथ की गणपति की पूजा अर्चना हर बार की तरह अर्पिता की गणपति पूजा का डेकोरेशन बहुत ही खूबसूरत और भव्य था.
गणपति का मन उन्होंने पिंक और पर्पल फूलों से सजवा वहीं इस बार लाल सुर्ख रंग के बजाय उन्होंने ग्रे कलर की दो गणपति मूर्तियां स्थापित की बताया जाता है कि इसमें से एक मूर्ति उनकी मां सलमा खान की होती है गणपति की पूजा के बाद संध्या आरती के दौरान सलमान ने अर्पिता की बेटी आयत संग बप्पा की आरती उतारी इस दौरान बड़े भाई को आरती की थाली थमा वक्त अर्पिता उनके साथ कुछ मजाक में कहती दिखी और सलमान ने भी अलग सा रिएक्शन दिया पूजा के लिए सलमान ब्राउन शर्ट और वाइट पैंट में दिखे गणपति की पूजा के वक्त खान खानदान जुटा तो सबने बारी-बारी से की गणेश देवा की आरती सबसे पहले सलीम और सलमा खान ने साथ मिलकर उतारी गणेश देवा की आरती इस दौरान सोहेल मम्मी पापा के साथ दिखे इसके बाद परिवार की नई बहू शूरा ने पति संग किया बप्पा को नमन सोहेल खान की वाइफ सीमा सजते अब उनसे अलग हो चुकी है.
लिहाजा उन्होंने अपने बेटे निर्वाण सं बपा की आरती उतारी सलमान की बहन अलवीरा ने भी पति अतुल अग्निहोत्री संग गणेश देवा की पूजा अर्चना की अलवीरा के बेटे बेटी अली ज और अयान ने भी अरबाज के बेटे अरहान संग गणेश देवा में दिखाई अपनी विशेष भक्ति वहीं सबसे आखिर में अर्पिता ने पति और बच्चों संग आरती उतार करर बप्पा के लिए दिखाया अपना प्यार खान खानदान की गणेश आरती का यह वीडियो परिवार के दामाद अतुल अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और उसके बाद से जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है लोग तरह-तरह की कमेंट इस वीडियो पर कर रहे हैं.
चलिए अब आपको दिखाते हैं कि सलमान खान के परिवार के गणपति उत्सव में कौन-कौन हुए शामिल सोनाक्षी और जहीर खान भी गणपति उत्सव में आए और दोनों ने साथ मिलकर किया बप्पा को नमन रितेश और जनीलिया अर्पिता के क्लोज फ्रेंड हैं और हर साल की तरह इस बार भी दोनों अर्पिता के घर गणपति दर्शन को आए और उन्होंने आरती भी उतारी सलमान की गर्लफ्रेंड यूलिया वंतु भी पूजा के दौरान मौजूद रही उन्होंने ऑरेंज कलर की साड़ी के साथ बालों में गजरा लगा रखा था और वह काफी खूबसूरत ही नहीं खुश भी दिख रही थी सलमान के परिवार के सभी बच्चों ने गणपति उत्सव का खूब आनंद लिया इस दौरान खान खानदान की अगली पीढ़ी में बहुत अच्छी बॉन्डिंग नजर आई अली ज अयान अरहान और निर्वान एक साथ बैठकर बातचीत करते दिखें.
यह तस्वीर अतुल अग्निहोत्री ने परिवार जितने धूमधाम से बप्पा का स्वागत करता है उतना ही जबरदस्त विसर्जन भी होता है इस बार अर्पिता ने अपना घर बदल लिया है जिसकी वजह से मीडिया फोटोशूट नहीं हो सका बताया जा रहा है खान परिवार के गणपति का विसर्जन सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में होगा और उस दौरान खूब धूम धड़ाका भी होगा और मीडिया शूट भी बता दें इस दौरान सलमान समेत सभी सितारे जमक नाचते हैं और फिर अगले साल मिलने के वादे के साथ बप्पा को खूब सारे प्यार के साथ विदाई देते हैं.