डिवोर्स की खबरों के बीच ऐश्वर्या राय अपने ससुराल में नजर आई लंबे समय बाद ऐश्वर्या को जलसा के बार स्पॉट किया गया आपको बता दें कि जहां एक तरफ बच्चन परिवार के साथ ऐश्वर्या दिवाली के बाद से नजर नहीं आई अभिषेक बच्चन के साथ सिर्फ वह अंबानी पार्टी में नजर आई थी वह भी शादी के अंदर साथ में बैठे थे रेड कार्पेट पर अभिषेक और ऐश्वर्या अलग-अलग ही एंटर हुए थे और अभिषेक बच्चन अपनी मदर के साथ कई जगह ट्रेवल भी कर रहे हैं.
लेकिन ऐश्वर्या के साथ ट्रेवल नहीं कर रहे हैं ऐश्वर्या भी रिसेंटली न्यूयॉर्क पहुंची तो वह वहां पर अकेली थी अभिषेक बच्चन मौजूद नहीं थे इन बातों से बच्चन परिवार के बीच प्रॉब्लम्स ऐश्वर्या और अभिषेक के सेपरेशन की खबरें बहुत ज्यादा आने लगी लेकिन अब ऐश्वर्या ने जलसा के बाहर स्पॉट होकर यह क्लियर कर दिया है कि बच्चन परिवार में सब कुछ ठीक है हो सकता है अभिषेक और ऐश्वर्या सिर्फ मीडिया और लाइमलाइट के लिए साथ स्पॉट नहीं होना चाहते हैं बाकी अंदर पर वार में सब कुछ ठीक है लेकिन हां इस बात से यह भी क्लियर होता है कि ऐश्वर्या जलसा में नहीं रहती है.
वह टाइम टाइम पर जलसा विजिट करती रहती है अपने इनलॉज से मिलने के लिए या फिर आराध्या को अपने दादा-दादी से मिलवाने के लिए लेकिन वह जलसा में नहीं रहती है यानी कि लास्ट ईयर जो खबरें आई थी कि ऐश्वर्या जलसा छोड़कर कहीं और रह रही है वो बिल्कुल सही खबरें हैं खैर ऐश्वर्या कल जब जलसा के बाहर स्पॉट हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली और कहा कि अभिषेक और ऐश्वर्या में सब कुछ ठीक है बच्चन परिवार सिर्फ लाइमलाइट के लिए नहीं जी रहा है सब अपने-अपने काम में बिजी है मीडिया में क्या कहा जा रहा है उसे वोह इतना वैल्यू नहीं देते हैं सब अपनी जिंदगी जी रहे हैं.