लोगो ने कहा लालची सलमान के बिग बॉस को रिजेक्ट करने की असली वजह आयी सामने..

कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि सलमान खान बिग बॉस शो होस्ट नहीं करेंगे यह शो जो इस साल 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है उसके लिए सलमान आखिर क्यों तैयार नहीं हो रहे हैं इसका रियल रीजन सामने आ गया है हां सलमान खान को रिब इंजरी है हां सलमान खान सिकंदर की शूटिंग कर रहे हैं.

लेकिन अगर पैसा अच्छा मिले तो सलमान खान इन सब से भी वक्त निकालकर बिग बॉस शो शूट कर सकते हैं बिग बॉस शो के लिए सलमान खान का आगे पीछे होना या 19-20 करना सिर्फ और सिर्फ फीस को लेकर ही हो रहा है बताया जा रहा है कि लास्ट ईयर सलमान खान ने वीकेंड के वार के लिए ₹1 करोड़ चार्ज किए थे वीकेंड पर दो दिन वो शो करते थे पर डे 6 करोड़ चार्ज करते थे इस हिसाब से एक हफ्ते के सलमान खान को ₹ करोड़ दिए जाते थे.

और महीने भर का उनका चेक 50 करोड़ का हो जाता था इस बार भी मेकर्स सलमान खान को ही होस्ट के रूप में लेना चाहते हैं क्योंकि सलमान खान जो ऑडियंस अट्रैक्ट कर सकते हैं उतनी ऑडियंस कोई और सेलिब्रिटी अट्रैक्ट करने की ताकत नहीं रखता है यही कारण है कि मेकर्स सलमान खान को ही लाना चाहते हैं और मेकर्स ने अब सलमान खान को एक मोटी रकम ऑफर की है उन्होंने उनकी फीस पिछले साल से बढ़ाकर इस साल 60 करोड़ महीना कर दी है.

अब ऐसे में सलमान खान से उम्मीद की जा रही है कि सलमान अपनी सिकंदर फिल्म के टाइट स्केड्यूल के बीच से वक्त निकाले और बिग बॉस शो की शूट करें आपको बता दें कि की कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि सलमान खान लगातार 45 दिनों तक सिकंदर की शूट करेंगे अब बिग बॉस के लिए सलमान को अगर वक्त निकलवाना है मेकर्स को तो उन्हें सलमान को कुछ एक्स्ट्रा ऑफर करना पड़ेगा और बस यही कुछ करने में मेकर्स अब लगे हुए हैं.

Leave a Comment