कैट क्लियर कर नव्या पहुंची आईआईएम अहमदाबाद देश के नामी संस्थान में नव्या ने लिया एडमिशन दो साल मैनेजमेंट की पढ़ाई करेंगे अमिताभ की नातिन 7000 करोड़ की कंपनी संभालेगी श्वेता बच्चन की बेटी मैनेजमेंट के गुर से एक बिजनेस मेमन बनेगी नव्या अमिताभ बच्चन के नाते नव्या नंदा अपने नाना नानी मामा मामी की तरह एक्टर नहीं बनेगी बल्कि व अपने नंदा परिवार की 7000 करोड़ का बिजनेस संभालेंगे नव वक्त से मुंबई छोड़ दिल्ली में है.
और वहां अपने पिता निखिल नंदा के साथ उनकी कंपनी में काम कर रही थी इसी बीच अमिताभ बच्चन के नाते नव्या नवेली नंदा का आईआईएम अहमदाबाद में एडमिशन हो गया खास बात है कि उन्होंने कैट क्लियर करके वहां दाखिला लिया है और यह बहुत बड़ी उपलब्धि है नव्या ने इसके लिए अपने टीचर को थैंक यू कहा जिन्होंने परीक्षा पास करने में उनकी मदद की एक तस्वीर में उनके कैट आईटी एंट्रेंस एग्जाम के टीचर ताली बजा रहे हैं और नव्या केक काटती दिखी हैं अपने [संगीत] मुझे कोचिंग देने और कैट आईईटी प्रवेश परीक्षा में सफल होने के लिए तैयार करने में सबसे बड़ा हाथ निभाया बेस्ट टीचर्स में से एक मुझे कभी भी सीखने का सम्मान मिला है नव्या ने फोटो के बारे में आगे कहा जिस दिन मुझे मेरी स्वीकृति मिली उस दिन हम रेट एमबीए आईएमएस ऑफिस में जश्न मना रहे थे.
इससे पहले अमिताभ की नातिन ने आईआईएम अहमदाबाद कैंपस से फोटोज शेयर क्यों लिखा सपने सच होते हैं अगले दो सालों के लिए घर बेस्ट लोगों और फैकल्टी के साथ 2026 की बीपी जीपी एमबीए क्लास नव्या नंदा ने अहमदाबाद आईआईएम में बीपीजी पी एमबीए प्रोग्राम में दाखिला लिया श्वेता बच्चन और निखिल नंदा की बेटी नव्या वहां अगले दो साल तक पढ़ाई करेंगी नव्या के इस उपलब्धि पर बॉलीवुड के कई सितारों ने बधाई दी उनकी मां श्वेता को भी बेटी पर गर्व है नव्या नंदा अब अपने पापा के साथ पूरी बिजनेस वमन बन गई है उनके भाई अगस्त्य अनंदा को बिजनेस में बहुत ज्यादा रुचि नहीं है लिहाजा वह अपने पिता की विरासत को संभाल रही हैं बता दें कि नव्या पिछले दो सालों से सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ रिलेशनशिप में थी.
लेकिन पिछले दिनों ही दोनों का ब्रेकअप हो चुका है सिद्धांत से अलग होने के बाद उन्होंने खुद को परिवार के बिजनेस में बिजी कर लिया और अब परफेक्ट बिजनेस वुमेन बन सके इसकी पढ़ाई के लिए अहमदाबाद चली गई पिछले दिनों नव्या नंदा ने अपने दादा की कंपनी एस्कट्स कोबोटा के 8वीं सालगिराह में शामिल हुई तब जय बच्चन के नाते ने जश्न की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी कंपनी के इस खास दिन के लिए नव्या ने पेस्टल टोन अनारकली सूट पहना था फंक्शन में वो अपने पिता निखिल नंदा और बुआ नताशा नंदा के साथ पोस्ट देती नजर आई पूरे नंदा परिवार ने एस्कॉर्ट्स को बोटा के 80 साल पूरे होने का जश्न बनाया नव्या के पिता निखिल नंदा इस बिजनेस को चलाने वाले चौथी पीढ़ी है.
वहीं अब नव्या भी पारिवारिक विरासत को संभालने के लिए पिता से बिजनेस के गुर सीख रही है श्वेता बच्चन के पति निखिल नंदा फिलहाल स्कट्स कोटोबा लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं तो वहीं अब नव्या भी अपने दादा परदादा के नामी बिजनेस से जुड़ चुकी हैं 26 साल की नव्या नवेली पिछले दिनों अपने जापान बिजनेस ट्रिप्स की तस्वीरें शेयर की उस दौरान फॉर्मल्स में वो पूरी तरह से बिजनेस वुमेन दिखी नव्या ने वाइट शर्ट और डार्क ब्लू ट्राउजर पहन रखा था.
वहीं मिनिमल मेकअप में वोह काफी एलिगेंट दिख रही थी नव्या ने हमेशा ही कहा है कि उनकी फिल्मों में कोई रुचि नहीं उनका मन एक्टिंग के बजाय पापा के बिजनेस में ज्यादा लगता है बिजनेस के माहौल में पलने और बड़े होने के कारण उनका इंटरेस्ट इसी में है और अब वो बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई देश के प्रतिष्ठित संस्थान से कर रही है.