अनंत राधिका की शादी से पहले अंबानी परिवार का नेक काम अंबानी फैमिली ने 50 गरीब लड़कियों का करवाया शुभ विवाह सामूहिक विवाह में जुटा पूरा अंबानी परिवार नव विवाहित जोड़ों का घर गिफ्ट से भर दिया भारत के सबसे रईस बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी ने बेटे अनंत अंबानी की शादी से पहले करवाया सामूहिक विवाह छोटे बेटे की शादी से पहले अंबानी परिवार ने करवाया ग्रैंड फंक्शन जी हां अनंत और राधिका की शादी की रस्मों की शुरुआत गरीब कन्याओं के सामूहिक विवाह से हुई अंबानी परिवार ने गरीब परिवारों की 50 लड़कियों के करवाए सात फेरे मुंबई से 100 किमी दूर पालघर में सामूहिक विवाह का आयोजन लाय कॉर्पोरेट पार्क में किया गया यहां दूल्हा दुल्हन पक्ष के करीब 800 से ज्यादा लोग शरीक हुए.
समारोह में शामिल हुए सभी 50 जोड़ों से नीता और मुकेश अंबानी खुद मिले और उन्हें आशीर्वाद के साथ तोहफे भी दिए मैं एक मां हूं और मां को जितनी खुशी होती है अपने बच्चों की शादी देखकर वही आनंद ये सब लोग को मेरा खूब सारा आशीर्वाद अभी आज से हमारे बच्चे अनंत और राधिका के शुभ लग्न की सब उत्सव शुरू हो रहे और यह शुभ कार्य करने करने के लिए मेरा सौभाग्य है कि मैं यहां आई हूं और बस यह बच्चों को सबको देखकर खूब आनंद हो रहा है उनका उनका जीवन सुखमय हो इच्छा है भगवान से यही प्रार्थना है कैरी किया था वहीं बालों में बन बनाकर गजरा लगाया था.
साड़ी के साथ उन्होंने हल्के ज्वेलरी भी पहने थे इस फंक्शन में नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश और बहू स्लोका भी आई मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी भी पति आनंद पीरामल के साथ सामूहिक विवाह में शामिल हुई अंबानी परिवार ने सामूहिक विवाह ही नहीं करवाया बल्कि नवविवाहित जोड़ों पर तोहफे की बरसात कर दी अंबानी की बेटी और दामाद अपने हाथों से न्यूली वेट कपल्स को तोहफे देते हुए दिखाई दिए आपको बता दें अंबानी परिवार की ओर से हर शादीशुदा जोड़े को मंगलसूत्र अंगूठियां नाक की लौंग सहित सोने चांदी के कई ज्वेलरी गिफ्ट किए गए यही नहीं हर दुल्हन को स्त्री धन के तौर पर ₹1 1000 का चेक भी दिया गया यही नहीं अंबानी परिवार ने शादीशुदा जोड़ों के घर के साल भर का राशन का भी इंतजाम किया साथ ही उन्हें कई घरेलू सामान भी दिए गए सभी जोड़ों को घर में इस्तेमाल आने वाली 36 जरूरी चीजें.
जैसे बर्तन गैस स्टोप मिक्सर गद्दे तकिया सब कुछ दिया गया देखा जाए तो अंबानी परिवार अपने घर में हर बड़े फंक्शन की शुरुआत मानव सेवा से करता है पहले भी अंबानी परिवार में जब-जब कोई फंक्शन हुआ गरीब और जरूरतमंद लोगों का पहले ख्याल किया गया उनके लिए भोजन सेवा और अन्य सेवा चलाई गई वहीं आपको बता दें अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को होनी है इनकी शादी में बॉलीवुड समेत राजनीति खेल और बिजनेस से जुड़ी देश विदेश की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी शादी का फंक्शन तीन दिनों तक चलेगा और इस दौरान अंबानी परिवार अपना तिजोरी खोल देगा.