पिता के निधन के 13 दिन बाद ही जीशान ने लिया ऐसा फैसला की पिता की सभी पावर आयी उसके हाथ में..

डेथ के 13 दिन बाद ही बेटे जिशान सिद्दिक ने एक बड़ा काम किया है और अगर यह काम सही होता है तो जिशान सिद्दीकी के पास उतनी ही पावर आ जाएगी जितनी पावर उनके पिता बाबा सिद्दीकी के पास थी जिशान सिद्दीकी ने आज मुंबई में अजीत पंवार की एनसीपी जॉइन कर ली है जिशान सिद्दीकी की एक वीडियो सामने आई है जहां पर वो एनसीपी जॉइन कर रहे हैं और उनका वेलकम किया जा रहा है जिशांत सिद्दीकी बनरा ईस्ट से इलेक्शन लड़ने वाले हैं.

यह वही जगह हैं जहां से 2019 में बाबा सिद्दीकी ने जीत हासिल की थी और तो और जिशान सिद्दीकी भी इसी पार्टी का हिस्सा थे लेकिन अगस्त महीने में इन्हें इस पार्टी से निकाल दिया गया क्योंकि इन पर आरोप था कि इन्होंने क्रॉस वोटिंग की है लेकिन अब जिशान सिद्दीकी एक बार फिर से एनसीपी का हिस्सा बन चुके हैं जिशान सिद्दीकी के लिए यह एक इमोशनल मौका है उनका कहना है कि मेरे पिता ने पिछली बार यहीं से इलेक्शन जीता था.

और मैं अब इनका प्रतिनिधि बनने जा रहा हूं माना जा रहा है कि शशांत सिद्दीकी के पिता को जिस तरह से मारा गया है लोगों के अंदर उनके लिए सिंपैथी है ऐसे में जिशांत सिद्दीकी डेफिनेटली इलेक्शन जीतने वाले हैं और अगर जिशान सिद्दीकी जीत जाते हैं और उन्हें एक पोस्ट मिल जाती है तो फिर उनके पास फिर से ताकत आ जाएगी और लोग उन्हें तोड़ नहीं पाएंगे बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में दो चीजें सामने आई थी.

एक तो सलमान खान वाला एंगल जो बहुत ही वीक लग रहा है लेकिन दूसरा जो मजबूत एंगल है उनकी हत्या का वो यह था कि 2000 करोड़ का बनरा में एक एक प्रॉपर्टी का प्रोजेक्ट आ रहा था और उसके खिलाफ जिशान सिद्दीकी ने आवाज उठाई थी जिसके चलते जिशान पर एफआईआर भी दर्ज हुई थी.

अगर जिशान सिद्दीकी इलेक्शंस जीत जाते हैं तो फिर उस प्रोजेक्ट को वो अपने हिसाब से हैंडल कर सकते हैं आपको बता दें कि 12 अक्टूबर को मुंबई में जिशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर ही उनके पिता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई.

Leave a Comment