विवेक ऑब्रॉय ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने एक्स को लेकर शॉकिंग खुलासा किया है विवेक ऑब्रॉय ने कहा है कि वह अपने एक्स से टच में है और उनसे आज तक उनकी दोस्ती है विवेक ऑब्रॉय ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने पास्ट अफेयर्स के बारे में बात की और बताया कि कमिटमेंट इश्यूज उन्हें होने लगे थे.
जब उन्हें पहली बार प्यार हुआ और उनकी गर्लफ्रेंड की कैंसर के कारण डेथ हो गई उसके बाद से वह कमिटमेंट से डरने लगे वह कैजुअल अफेयर्स में रहे इस दौ उनकी कई गर्लफ्रेंड्स रही और इन गर्लफ्रेंड्स के साथ विवेक ऑब्रॉय ने इतना अच्छा रिश्ता रखा अपनी तरफ से सच्चाई प्योर और वो क्लियर रहे ना ही किसी गर्लफ्रेंड को कभी उन्होंने चीट किया यही कारण है कि आज तक वो अपनी एक्स गर्लफ्रेंड्स के कांटेक्ट में है.
विवेक ऑब्रॉय ने कहा कि कई गर्लफ्रेंड्स तो मेरी शादी में भी आई थी और कुछ से मैं आज भी टच में हूं सोशल मीडिया पर विवेक ऑब्रॉय का ये इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है और लोग इस बात को ऐश्वर्या से जोड़कर देख रहे हैं हैं क्योंकि एक टाइम पर ऐश्वर्या और विवेक ऑब्रॉय एक दूसरे को डेट कर रहे थे.
विवेक ऑब्रॉय ने ऐश्वर्या के लिए एक स्टैंड भी लिया था सलमान खान से पंगा उन्होंने ले लिया था जिस कारण उनका पूरा करियर बर्बाद हो गया ऐसे में अब लोग यह सोच रहे हैं कि इतना कुछ होने के बाद भी क्या विवेक अभी तक ऐश्वर्या के टच में है.