वरुण धवन ने उन आरोपों का जवाब दिया कि उन्होंने आलिया, कियारा के साथ ऐसा क्यों किया..

बॉलीवुड के हैंडसम हंक वरुण धवन की तगड़ी फीमेल फैन फॉलोइंग है वरुण अपनी कई फीमेल कोस्टार्स के साथ भी काफी स्ट्रांग बॉन्ड शेयर करते हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों में वरुण पर अपनी फीमेल कोस्टार्स के साथ मिसबिहेव करने के आरोप लग चुके हैं दरअसल एक फोटोशूट के दौरान वरुण क्यारा आडवाणी को गाल पर अचानक किस करते हुए दिखे थे वहीं एक इवेंट में आल्या भट्ट को उठाने और उनकी बैली टच करने पर वरुण को ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी.

कई लोगों ने कहा था कि वरुण अपनी फीमेल कोस्टार्स के साथ लाइन क्रॉस कर देते हैं वरुण ने अब इन आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है वरुण ने अपनी सफाई में कहा कि वह सिर्फ मजाक था जिससे कभी किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा जबकि क्यारा के साथ उनकी किस पहले से ही प्लान की गई थी एक पॉडकास्ट में वरुण धवन से पूछा गया कि क्या फीमेल को स्टार्स के साथ नौटी होना उन्हें पसंद है इस पर वरुण ने कहा लड़का हो या फिर लड़की छेड़छाड़ अच्छे स्पेस में होती है मैं अपने मेल को स्टार्स के साथ भी बहुत मस्ती करता हूं.

लेकिन उस बारे में कभी कोई बात नहीं करता वहीं क्यार आडवाणी के गाल पर किस करने के सवाल पर वरण बोले यह पहले से प्लान था क्यार और मैंने दोनों ने ही वो क्लिप पोस्ट की थी वो डिजिटल कवर के लिए थी उन्हें कुछ मूवमेंट और एक्शन चाहिए था इसलिए हमने वो किस पहले से ही प्लान की थी वरुन से पूछा गया कि किसके बाद क्यारा शॉक्ड लग रही थी जैसे अचानक उन्हें किसी ने किस किया हो इस पर वरुण बोले वो अच्छे एक्ट्रेस हैं किस पहले से प्लान की गई थी.

जब ऐसा कुछ बिना प्लान के होगा तो मैं जरूर एक्सेप्ट करूंगा हालांकि आल्या भट्ट को गोद में उठाने वाले इंसीडेंट पर वरुण ने कहा कि वह पहले से प्लान नहीं था उन्होंने ऐसा मस्ती मजाक में किया था वह आलिया भट्ट के अच्छे दोस्त हैं वरुण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बेबी जॉन को लेकर सुर्खियों में है वेल वरुण के इस जवाब से क्या आप सहमत हैं अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए.

Leave a Comment