बॉलीवुड इंडस्ट्री में 70 के दशक की सुपरहिट हीरोइन कहलाती थी परबन वॉबी जिन्होंने अपनी जिंदगी के आखिरी समय में कितना दर्द झेला इसका कोई हिसाब नहीं लगा सकता खैर अपनी बेहतरीन और खूबसूरत अभिनेत्रियों में पहचान बनाने वाली प्रवीन की नजाकत खूबसूरती उनकी बड़ी-बड़ी आंखें और उनके हुस्न ने ना सिर्फ छोटे एक्टर्स बल्कि बड़े एक्टर्स को भी उस वक्त उनकी तरफ खींचा था उनकी एक झलक पाने के लिए लोग बेसब्र से इंतजार करते थे ऐसे में हमारे इस रिपोर्ट में एक ऐसे ही एक्टर के बारे में बताएंगे आप सबको जिन्होंने अपना घरबार देश और इंजीनियरिंग की नौकरी तक छोड़ दी थी भारत में आने के बाद वह फिर विलन बन गए थे वो कोई और नहीं बॉब क्रिस्टो है चलिए इनके बारे में आज हम आपको बता द जो कि दीवाने परवीन बॉबी के थे फेमस विलन बॉब क्रिस्टो बॉलीवुड इंडस्ट्री के जिन्होंने ढेरों फिल्म किए मूवीज में ज्यादातर ब्रिटिश एक्टर के किरदार निभाने वाले बॉब क्रिस्टो की बात करें तो मिस्टर इंडिया जैसी कई हिंदी फिल्मों में उन्हें पहचान मिली।
उनका जन्म ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुआ था बहुत कम लोग जानते होंगे वह इंडिया में फिल्मों में काम करने के लिए नहीं बल्कि एक्ट्रेस परवीन बॉबी के लिए आए थे एक्ट्रेस की दीवानगी उन्हें इंडिया खींच लाई थी उनके बारे में आइए हमारी इस रिपोर्ट में दिलचस्प किस्सा आप सबको सुनाते हैं जी हां अपनी पढ़ाई भी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में की नौकरी भी उन्होंने वहीं की सिविल इंजीनियरिंग थे वह वहां पर पेशे से करीब 1974 में बॉब इंजीनियरिंग यूनिट के इंचार्ज बनकर वियतनाम सेना में भर्ती हो गए थे और इसके बाद मैगजीन पर उन्होंने पढ़ी परवीन बॉबी को लेकर कई बातें दीवाने हो गए वह परवीन की तस्वीर देखकर मैगजीन में जिसके लिए देश नौकरी घर बाड़ सब छोड़कर वह इंडिया आ गए।
इंडस्ट्री के फेमस विलन यहां वह बने उनके लिए तो उन्होंने साथ में कई फिल्में भी की इनके बीच अफेर की भी चर्चे रहे दोनों में से किसी ने भी कभी नहीं अपने रिश्ते को कबूल भले ना किया लेकिन बॉबी से अपनी पहली मुलाकात को लेकर इंटरव्यू में बॉब ने बताया था एक मैगजीन की कव पेज पर उन्होंने प्रवीन को देखकर उन्हें अपना दिल दे दिया था उन्हीं से मिलने वो भारत आए थे मुंबई आए और उनसे जब मुलाकात चर्च गेट के पास फिल्म की यूनिस से उनकी हुई तब उन्हें पता चला कैमरामैन अगले दिन फम द बर्डिंग फन के सेट पर पर्विन बॉबी से मिलने वाले हैं वहां वह आए तब परवीन से उनकी मुलाकात कराई गई यहां आप सबको बताना चाहेंगे हमारे इस रिपोर्ट में बॉबी ने परवीन बॉबी ने बॉब क्रिस्ट को देखकर कहा था।
व शूटिंग के अलावा मेकअप नहीं करती जी हां फिर दोनों की दोस्ती हो गई थी परवीन बॉब का नाम काफी जुड़ा था लेकिन उस वक्त उनकी ओर से रिश्ते पर मोहर नहीं लगा था शादीशुदा और बच्चों की ऑलरेडी पिता थे पॉब क्रिस्टो ऑलरेडी शादीशुदा और बच्चों की भी पिता थे वोह तीन बच्चे थे उनके एक कार एक्सीडेंट में उनकी पत्नी जो थी वह गुजर चुकी थी और इसके बाद आपको बता दें नरगी से उन्होंने शादी की थी बेटी का जन्म हुआ।
यह भी पढे: दूसरी शादी के बाद सलमान खान ने किया भाई अरबाज की बड़ी असलियत पर खुलासा, परिवार को लेकर कहा…
20 मार्च को 2011 को गुजर गए थे दिल का दौरा पड़ने की वजह से पॉप की फिल्मों की बात की जाए तो ढेरों बॉलीवुड फिल्म करने वाले बॉब को कालिया कुर्बानी नास्ति न मर्द मिस्टर इंडिया रूप की रानी चोरों का राजा गुमराह जैसे फिल्मों के लिए जाना जाता है।
नोट: हमारी टीम वर्तमान में उपलब्ध इस जानकारी के संबंध में कोई पुष्टि नहीं करती है। इस पोस्ट की सभी जानकारी सोशल मीडिया से ली गई है। हमारा प्रयास आपको सर्वोत्तम जानकारी प्रदान करना है। इस पोस्ट के संबंध में, हमारी टीम की वेबसाइट और हमारे किसी भी पेज पर लेकिन कोई देनदारी नहीं होगी हमारे पेज पर अच्छी खबरें जानने के लिए हमारे पेज को फॉलो करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करते रहें।