साधना-बबीता में क्यों शुरू हुई दुश्मनी, छोटी बहन के बड़ी बहन को दे दिया था श्रा-/प…

बॉलीवुड में किसी फिल्म के सेट पर दो हीरोइनों की लड़ाई के बारे में तो आपने बहुत सुना होगा लेकिन बॉलीवुड में दो बहनों की लड़ाई का किस्सा आपने नहीं सुना होगा दो बहनों में ऐसी लड़ाई हुई कि जिंदगी भर एक दूसरे का मुंह नहीं देखा एक बहन ने तो बड़ी बहन को ऐसा श्राप दिया कि वह कभी मां नहीं बन सकी जी हां यह कहानी है करीना कपूर की मां बबीता और उनकी मांसी साधना की साधना 60 के दशक की बहुत ही नामचीन एक्ट्रेस थी.

एक तरह से वो उस दौर की ट्रे सेटर एक्ट्रेस थी स्टाइल का मामला हो या फिर हिट फिल्में देने का साधना अपने दौर की बहुत बड़ी एक्ट्रेस थी उस दौर में उनको हिट मशीन तक कहा जाता था आपको यह बता दें कि साधना की कजन सिस्टर थी बबिता पहले साधना बॉलीवुड में आई थी और साधना और बबीता दोनों बहने जब आई फिल्मों में तो दोनों के बीच खूब लड़ाई हुई इसी लड़ाई का किस्सा हम आपको आज इस वीडियो में बताएंगे आपको यह बता दें कि 2 सितंबर को साधना का जन्मदिन होता है है और उनके बर्थडे पर हम आपको उनके परिवार का यह विवाद सुनाने जा रहे हैं 2 सितंबर 1941 में पाकिस्तान के कराची शहर में साधना का जन्म हुआ था साधना सिंधी परिवार से थी भारत पाकिस्तान बंटवारे के बाद साधना की मां लाली देवी और पिता सेवाराम मुंबई आकर बस गए मुंबई आने का कारण यह था.

कि साधना के चाचा छोटे चाचा हरीश शिवदसानी पहले से मुंबई में रहते थे और फिल्मों में काम करते थे और इसी नाते से साधना और बविता जो है आपस में चचेरी बहने लगती हैं साधना का नाम साधना क्यों पड़ा इसके पीछे भी एक कहानी है साधना के पिता सेवाराम 40 के दशक की पॉपुलर हीरोइन साधना बोस के फैन थे लिहाजा उन्होंने अपनी पहले बेटी का नाम रखा था अंजलि लेकिन जब वह 5 साल की हुई तो उन्होंने उनका नाम साधना रख दिया था घर की आर्थिक स्थिति बहुत ठीक नहीं थी लिहाजा स्कूल के दिनों से ही साधना ने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था.

एक समय ऐसा था उनकी लाइफ में जब वह सुबह कॉलेज जाती थी और दोपहर के वक्त वह एक ऑफिस में टाइपिस्ट का काम करती थी आर्ट और एक्टिंग का शौक था लिहाजा वह कॉलेज के नाटकों में भी हिस्सा लेती थी साधना का फिल्मी करियर बहुत शानदार रहा उनके लुक की बहुत चर्चा होती थी और वो उस दौर की स्टाइल आइकन भी मानी जाती थी लेकिन साधना के जीवन का एक और पहलू है वो कि उनकी बहन के साथ उनकी जबरदस्त लड़ाई हुई थी साधना के जीवन की य सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी है साधना की चचेरी बहन बबिता के साथ उनके कैट फाइट काफी होते थे इसके पीछे का एक वाकया यह है कि जब बबीता का राज कपूर के बेटे के साथ अफेयर चल रहा था.

तो एक दिन राज कपूर ने साधना से कहा था कि तुम्हारी बहन कपूर खानदान की बहू बनने के सपने देख रही हैं उस दौरान साधना ने अपनी छोटी बहन बबीता का ही पक्ष लिया और उनके प्रेम को सही ठहराया लेकिन बविता को यह गलतफहमी हो गई कि उनकी बहन साधना ने राज कपूर के का कान भरे हैं और इसीलिए वह उनकी और रणधीर कपूर की शादी का विरोध कर रही हैं इसके बाद बबिता ने कई फिल्म मेकर से कहकर साधना को फिल्मों से बाहर निकलवा दिया रणधीर कपूर से शादी होने के बाद भी बबीता ने अपनी बहन साधना को टारगेट करना नहीं छोड़ा यही कारण था कि दुखी होकर साधना ने अपनी बहन से बात करना छोड़ दिया था.

बाद में उन्होंने एक इंटरव्यू में कबूला कि उनकी और बबीता में कभी बनी नहीं और दोनों आपस में बात नहीं करती आपको यह बता दें कि साधना ने फिल्म लव इन शिमला के डायरेक्टर आर के नैयर से शादी की थी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों को प्यार हुआ था लेकिन साधना के मां-बाप इस बात के बहुत खिलाफ थे वो चाहते थे कि उनकी खूबसूरत बेटी राजेंद्र कुमार या धर्मेंद्र जैसे दिखने वाले किसी गुड लुकिंग मैन से शादी करें लेकिन उनकी बेटी को आर के नैयर पसंद थे और उन्होंने उनसे शादी कर ली और इस बात से भी पूरा शिवदासानी परिवार साधना से नाराज था और वो उनके रिश्ते बहुत अच्छे नहीं थे और बबिता से भी उनके रिश्ते नहीं अच्छे रहे आपको यह बता दें कि साधना के पति का निधन 90 में हो गया था.

उसके बात से बहुत अकेली रह गई थी कहा जाता है कि उनको बबीता ने एक बार यह श्राप कर दे दिया था कि तुम मुझे बेटा बेटा मत बोलो ऐसा ना हो कि तुम्हें मां कहने वाला कभी कोई पैदा ही ना हुआ बबीता की यह बात सही निकली और साधना कभी मां नहीं बन सकी साधना के पति का जब निधन हुआ तो बिल्कुल अकेली थी सालों वो किराए के मकान में रहती रही अकेले उन्होंने जीवन बिताया लेकिन साल 2015 में 25 दिसंबर को उनका निधन हो गया भले ही साधना अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन 60 के दशक में उन्होंने अपनी फिल्मों में जो काम किया जो उनकी खूबसूरती थी जो उनका स्टाइल था लोग आज भी उसकी मिसाल देते हैं.

Leave a Comment