श्वेता तिवारी की जिंदगी में तीसरे लड़के की एंट्री एक्ट्रेस के साथ सामने आई तस्वीर लोगों ने खड़े किए सवाल किसी ने बताया मंगेतर तो कोई बोला नया मुर्गा टीवी की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की लाइफ खुली किताब की तरह रही है दो-दो बार घर बसाने के बाद भी उनकी कोई शादी नहीं टिक सकी अब श्वेता तिवारी की एक नई तस्वीर सामने आई है श्वेता ने गोवा से भीगे भागे लड़के के साथ एक मिरर सेल्फी पोस्ट की है.
जिसमें वह लड़के के गाल से गाल चिपका कर खड़ी दिखाई दे रही हैं साथ ही उन्होंने कैप्शन भी लिखा है कैप्शन में वह गोवा सनसेट का जिक्र कर रही हैं साथ ही वो समंदर के किनारे नजारे के बारे में अपनी फीलिंग्लेस लग रहे हैं इस फोटो के सामने आते ही लोग कयास लगाने लगे हैं कि श्वेता की जिंदगी में तीसरी बार नया लड़का आ गया है इस फोटो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है श्वेता तिवारी ने नया मुर्गा पकड़ लिया अगले यूजर ने लिखा थर्ड गाय नाउ तीसरे ने लिखा श्वेता तिवारी नया प्यार मुबारक हो चौथा बोला तीसरी शादी मुबारक हो भाई माशाल्लाह सुभान अल्लाह वहीं अगले यूजर ने लिखा नए पति देव श्वेता की इस फोटो पर इसी तरह से लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
हालांकि जानकारी के लिए बता दें कि यह ना ही श्वेता का नया बॉयफ्रेंड है और ना ही उनके नए मंगेतर इस लड़के का नाम वरण कस्तूरिया है वरुण ने श्वेता के साथ टीवी शो मैं हूं अपराजिता में काम किया था श्वेता और वरुण के बीच बहुत अच्छी बॉन्डिंग है रियल लाइफ में वरुण श्वेता को मां बुलाते हैं फोटो के कैप्शन में भी उन्होंने मदर एंड सन लिखा है बता दें कि श्वेता ने दो-दो बार शादी रचाई लेकिन दोनों ही पति से उनका तलाक हो गया.