ऐसे दिखा रहे है एक-दूसरे को छोटा…, स्त्री 2 के सुपरहिट होते ही झगड़ने लगे स्टार्स…

3 टू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी जा रही है फिल्म को अच्छा कलेक्शन मिल रहा है और लोगों को यह फिल्म बहुत पसंद आ रही है और इस फिल्म के हिट होने से फिल्म इंडस्ट्री के अंदर जो एक नेगेटिव माहौल चल रहा था कि थिएटर्स में अब फिल्में नहीं चल रही है वो माहौल भी बदल गया है कई लोग पॉजिटिव हो गए हैं कि कहानी अच्छी हो तो पब्लिक थिएटर में जाकर फिल्में देख रही है और फिल्में भी अच्छा मोटा बिजनेस कर रही है लेकिन इसी बीच स्त्री फिल्म की टी में आपस में ही एक कोल्ड वॉर शुरू हो गया है यह कोल्ड वॉर लीड एक्टर्स के पीआर गेम के कारण शुरू हुआ है स्त्री के सक्सेस का क्रेडिट राजकुमार राव की पीआर टीम चाहती है कि राजकुमार राव को मिले.

वहीं श्रद्धा कपूर की पीआर टीम बहुत अग्रेसिव गेम खेल रही है और यह बताने की कोशिश कर रही है कि श्रद्धा कपूर की वजह से इस फिल्म ने 400 करोड़ का बिजनेस किया है पिछले कुछ दिनों में श्रद्धा कपूर को लेकर जो आर्टिकल्स आए हैं उसमें श्रद्धा कपूर को मोदी से बड़ी इन्फ्लुएंस बताया गया गया है और प्रियंका चोपड़ा को भी सोशल मीडिया पर श्रद्धा कपूर पछाड़ चुकी है इस तरह के आर्टिकल्स देखे गए हैं वहीं राजकुमार राव भी कंटीन्यूअसली इंटरव्यूज में है और अपने बचपन के स्ट्रगल्स की कहानियां व शेयर कर रहे हैं ी फिल्म के बाकी एक्टर्स के बारे में उतनी बात नहीं हो रही है अब इसी बीच अपार शक्ति खुराना जिन्होंने इस फिल्म में राजकुमार राव के दोस्त का किरदार निभाया है उन्होंने चुप्पी तोड़ी है और श्रद्धा कपूर के पीआर गेम को क्रिटिसाइज करते हुए कहा है कि आप एक एक्टर को बड़ा बताने के लिए दूसरे को नीचा नहीं बता सकते हैं.

अपार शक्ति खुराना ने यह भी कहा कि इस मामले में मैं अगर ज्यादा कुछ कहूंगा तो बड़ी कंट्रोवर्सी हो जाएगी मैं तो बस यही कहना चाहूंगा कि ऑडियंस को फिल्म अच्छी लगी तो यह फिल्म चल रही है वरना पीआर गेम के बारे में ज्यादा मैं बात नहीं करूंगा श्रद्धा कपूर का नाम लिए बिना अपार शक्ति खुराना ने कहा कि किसी को बड़ा दिखाने के लिए किसी को नीचा दिखाना सही नहीं है तो अपने इन कम ही शब्दों में अपार शक्ति खुराना ने बहुत कुछ कह दिया है वहीं बात करें अभिषेक बैनर्जी जिन्होंने इस फिल्म में जना का रोल किया है उन्होंने कहा कि इसका क्रेडिट पूरी टीम को जाता है एक अकेले इंसान की वजह से स्त्री को हिट ठहराना गलत होगा अभिषेक बैनर्जी तो मानते हैं कि उनकी एंट्री पर सबसे ज्यादा तालियां बजी थी तो क्या स्त्री के सक्सेसफुल होने के लिए वह खुद को क्रेडिट दे दे इसमें राइटर है डायरेक्टर है प्रोड्यूसर है सभी का योगदान है.

Leave a Comment