उ,खाड़ सकता है वो उ,खाड़ ले जा, मैं तेरा बाप हूँ, मनोज बाजपेई को मिला ऐसा जवाब…

केआर के ने फिर लगाई क्लास बॉलीवुड के एक बड़े एक्टर की फिल्म क्रिटिक केआर के ने आज अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की इस पोस्ट में उन्होंने वो लीगल नोटिस शेयर किया जो लीगल नोटिस उन्हें बॉलीवुड के एक एक्टर ने भेजा था और इस लीगल नोटिस को शेयर करते हुए केआरके ने कहा कि तुम मेरा कुछ नहीं कर सकते मैं तुम्हारा बाप हूं उखाड़ लो जो उखाड़ना है के आर के ने इस बॉलीवुड एक्टर के लिए और भी बहुत सारी बातें कही.

यह बॉलीवुड एक्टर और कोई नहीं बल्कि मनोज बाजपाई है आखिर मनोज बाजपाई के साथ क्या पंगा है केआरके का चलिए मैं आपको बताती हूं यह मामला 2021 का है जब केआरके ने मनोज बाजपेई को लेकर गंजेड़ी और चरसी जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था केआरके के अकाउंट से एक ट्वीट के रिप्लाई में इस तरह की पोस्ट गई थी.

जिसके बाद मनोज बाजपेई ने इंदौर के एक कोर्ट में केआरके के खिलाफ केस किया था और इसी केस की सुनवाई का यह नोटिस है जो केआरके ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है हालांकि केआर के मनोज बाजपेई को कैसे जवाब देंगे और इस केस से कैसे निपटें यह तो क्लियर नहीं है लेकिन इनिशियली जब कोर्ट ने केआरके को अपना जवाब देने के लिए कहा.

Leave a Comment