शाहरुख खान अभी फुल स्विंग में किंग की तैयारी में जुटे हैं इस फिल्म को सुजय घोष डायरेक्ट कर रहे हैं साल 2025 के शुरुआती महीनों में यह फिल्म फ्लोर पर जाने की उम्मीद है मीडिया में खबरें उड़ी थी कि किंग को ईद 2026 पर रिलीज कर दिया जाएगा हालांकि उस मौके पर रिलीज होने वाली किंग इकलौती फिल्म नहीं है संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर भी ईद 2026 पर ही आने वाली है.
रणबीर कपूर आलिया भट्ट और विक्की कौशल उस फिल्म की कास्ट का हिस्सा है पहले कहा जा रहा था कि ईद पर शाहरुख खान और रणबीर कपूर का क्लैश होने वाला है है हालांकि अब खबर आ रही है कि शाहरुख खान का क्लैश शाहरुख से ही होगा क्या है पूरा मामला समझाते हैं बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड में छपी रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान लव एंड वॉर्ग में कैमियो करने वाले हैं बताया जा रहा है कि एक स्पेशल सीक्वेंस होगा इसे लेकर शाहरुख और भंसाली की मीटिंग भी हुई थी.
अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक चलता है तो शाहरुख खान जनवरी 2025 में अपने कैमियो के लिए शूट भी कर देंगे उनके किरदार की एंट्री फिल्म के सेकंड हाफ में होगी जहां वह रणबीर कपूर के किरदार को समझाएंगे यानी उन का और रणबीर कपूर का कन्वर्सेशन वाला एक सीन होगा दोनों एक दूसरे से बात करते हुए नजर आएंगे यह एक इंटेंस सीन होने वाला है वैसे यह पहली बार नहीं होगा जब शाहरुख खान रणबीर कपूर की किसी मूवी में साथ नजर आएंगे इससे पहले भी इससे मिलता-जुलता एक सीन शूट हो चुका है साल 2016 में आई ऐ दिल है.
मुश्किल में शाहरुख खान ने कैमियो किया था जहां व एक सीन में रणबीर कपूर से मिलते हैं इसके बाद अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी शाहरुख खान का कैमियो था जिसे काफी ज्यादा पसंद भी किया गया था अब लव एन वॉर में भी वह नजर आएंगे शाहरुख खान संजय लीला भंसाली के साथ देवदास में पहले भी काम कर चुके हैं लवन वॉर के अलावा शाहरुख स्पाई यूनिवर्स की वॉर्ड टू में कैमियो करेंगे बताया जा रहा है.
कि वॉर्ड टू में शाहरुख खान के किरदार पठान को टीज किया जाएगा भास्कर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख इस पोस्ट क्रेडिट सीन के लिए शूट करेंगे और यहां से पठान टू को टीज किया जाएगा रही बात पठान टू की तो अब्बास टायरवाला ने बताया था कि इसकी स्क्रिप्ट लॉक हो चुकी है पठान टू से पहले शाहरुख खान की किंग की शूटिंग पूरी होगी सब कुछ सही रहा तो 2025 के अंत तक किंग को रैप अप कर लिया जाएगा उसके बाद शाहरुख खान पठान टू का शूट करेंगे.