एक बार फिर शाहरुख खान की बेटी सुहाना हुई बुरी तरह फ्लॉप अपने नए वेंचर में..

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने आर्चीज से लास्ट ईयर डेब्यू किया था यह फिल्म तो फ्लॉप हो गई बट क्योंकि सुहाना खान शाहरुख खान के परिवार से है और शाहरुख खान इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार है यही कारण है कि उसके बाद भी सुहाना कई सारे ऐड्स में नजर आई एक मेकअप ब्रांड के ऐड में नजर आई हाल ही में वह एक मेकअप आउटलेट का बड़ा इवेंट था वहां पर शामिल हुई.

जहां पर वह करीना और क्यारा आडवानी इस ब्रांड को एंडोर्स करते नजर आए और अब इसी बीच सुहाना ने एक फोन के लिए ऐड किया है इस मोबाइल फोन के लिए यह जो ऐड है ये एक डांस वीडियो के रूप में है सुहाना इस ऐड में कुछ डांसर्स के साथ डांस करती नजर आ रही है और फोन का ऐड करती नजर आ रही है लेकिन नेटजंस को सुहाना का ये ऐड जरा भी इंप्रेसिव नहीं लगा स्पेशली डांस करती हुई सुहाना के चेहरे से एक्सप्रेशंस लोगों को गायब लगे यही कारण है.

कि अब इस ऐड से अलग-अलग पिक्चर्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग उन पिक्चर्स पर कमेंट करते हुए कह रहे हैं कि सुहाना ज एक नेपो किड है उन्हें एक्टिंग जरा भी नहीं आती है जबकि सच बात तो यह है कि सुहाना एक्टिंग की पढ़ाई करके आई हुई है उन्होंने एक्टिंग के लिए अब्रॉड से ट्रेनिंग ली है उसके बावजूद अगर सुहाना को इस तरह के कमेंट्स मिलते हैं तो यह काफी खतरे वाली बात है.

सुहाना के इस वीडियो पर एक यूजर ने कहा सुहाना की स्क्रीन प्रेजेंस काफी नेगेटिव है स्टेज पर सुहाना है लेकिन उसके बावजूद पीछे वालों पर नजर जा रही है जो होना नहीं चाहिए था वहीं एक और यूजर ने कहा कि मेरी नजर सुहाना पर 10 सेकंड के लिए तक नहीं टिकी बाकी लोगों पर मेरी नजर जा रही है.

जब आप एक एक्टर होते हो आप किसी चीज को लीड करते हो तो नजर सिर्फ और सिर्फ आप पर रुक जानी चाहिए साइड वालों पर नहीं जानी चाहिए लेकिन सुहाना के मामले में ऐसा नहीं हुआ कुछ इस तरह से लोगों ने सुहाना के इस ऐड पर रिएक्ट किया है.

Leave a Comment